Maharashtra Schools Close एक बार फिर महाराष्ट्र में स्कूलों को बंद करने का राज्य सरकार आह्वान कर सकती है स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने किया खुलासा।
नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों मे 1 दिसंबर से कोरोना काल के बाद फिर से बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है! जब कि मुंबई में 15 दिसंबर से स्कूलों को पढ़ाई के लिए खोल दिया गया है। लेकिन एक बार फिर स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, कि ‘महाराष्ट्र के स्कूलों को ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे को लेकर फिर से बंद करने की नौबत आ सकती है।’
Maharashtra | If Omicron cases continue to rise, we may take a call to shut the schools again. We are monitoring the situation: School Education minister Prof. Varsha Eknath Gaikwad to ANI
— ANI (@ANI) December 22, 2021
(file photo) pic.twitter.com/9EDsOuAnw3
हालांकि इस पर फिलहाल कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। वर्षा गायकवाड़ ने कहा, कि ‘ओमिक्रोण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, स्कूलों को फिर से बंद करने का सरकार आह्वान कर सकती हैं। स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं। महाराष्ट्र में स्कूल तीन से चार घंटे की शिफ्ट में चल रहे हैं और कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए एहतियातन छात्रों को समूहों में बुलाया गया है।’
आप को जानकारी देते हुए बता दें कि, राज्य में फिर से खुलने वाले स्कूलों के लिए दिशानिर्देश 29 नवंबर, 2021 को जारी किए गए थे। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया था, जिसमें कहा गया था, कि ’70 प्रतिशत से अधिक माता-पिता चाहते हैं कि स्कूल फिर से खुल जाएं।’ स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए, वर्षा गायकवाड़ ने कहा, कि ‘स्कूल के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि एक क्लास में केवल 15 से 20 छात्रों को पढ़ाया जाए।’
हालांकि ऑफलाइन कक्षाओं (Online Classes) में भाग लेना वैकल्पिक (optional) था और माता-पिता ऑनलाइन कक्षाओं (Online Classes) का ऑप्शन भी चुन सकते थे। स्कूलों में ऐसे कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई थी जिनसे भीड़ बढ़ती हो या विर्धाथियों को एक-दूसरे के करीब आना पड़ता हो और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियम भंग होते हों।
अधिक जानकारी देते हुए यह भी बता दें, कि महाराष्ट्र में हाल ही के समय में स्कूल खुले हैं, लेकिन ओमिक्रोण के खतरे को देखते हुए स्कूलों को बंद करने को लेकर विचार किया जा रहा है। मुंबई के लिए, 16 दिसंबर से प्राथमिक कक्षा के छात्रों को अनुमति दी गई थी। महाराष्ट्र की एसएससी (SSC), एचएससी (HSC) बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट शीट भी जारी कर दी गई है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.