Maharashtra के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के परिवार से जुड़ी 5 संपत्तियों को आयकर विभाग ने सीज़ कर दिया है। बेनामी संपत्ति की कीमत 1000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
विशेष संवाददाता
मुंबई- महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी की खबर ठीक से पृष्ठीय भी नहीं थी कि राज्य से एक और बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं। आयकर विभाग ने अजित पवार के परिवार से कथित तौर पर जुड़ी 5 संपत्तियों को सीज़ कर दिया है। इनकी कीमत 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
किन संपत्तियों पर एक्शन?
आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति कानून के तहत ये कार्रवाई की है। इसके तहत महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली और गोवा में भी संपत्तियों को प्रोविजनली सीज कर दिया गया है। जिन्हें आयकर विभाग ने जब्त किया है, उनमें निम्न प्रौपर्टीज़ शामिल हैं –
- जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री, महाराष्ट्र. बाज़ार मुल्यांकन – 600 करोड़
- साउथ दिल्ली में फ्लैट, मुल्यांकन तकरीबन 20 करोड़
- अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस, लगभग 25 करोड़
- गोवा में निलय रिजॉर्ट, अनुमानित कीमत 250 करोड़
- महाराष्ट्र में 27 जगहों पर अलग अलग जमीनें, बाजार मुल्यांकन लगभग 500 करोड़
Income Tax Department has attached properties of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar worth Rs 1000 cr. Five properties including Nirmal Tower at Nariman Point, Mumbai has been attached by IT Dept. Last month, IT Dept conducted raids at houses& companies of sisters of Pawar: Sources pic.twitter.com/WaCD71BfIa
— ANI (@ANI) November 2, 2021
मामले की क्या है हकिकत ?
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार काफी समय से आईटी के रडार पर हैं। आजतक की खबर के मुताबिक, पिछले महीने 7 अक्टूबर को आयकर विभाग ने दो रियल एस्टेट ग्रुप और अजित पवार के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड की भी जांच पड़ताल की गई थी। पार्थ के पास इस कंपनी का मालिकाना हक है। इसके अलावा अजित पवार की तीन बहनों की कंपनियों पर भी टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग की कार्रवाई मुंबई के अलावा पुणे, सतारा, कोल्हापुर और दौंडी में चली थी। इस दौरान 184 करोड़ की संपत्ति का पता लगाने का दावा किया गया था।
Understood Income Tax Authorities has attached Ajit Pawar's Son Parth Pawar's Nariman Point Nirmal Building Office & Properties of Ajit Pawar's Mother, Wife, Sisters, DAMAD's……. @BJP4India @Dev_Fadnavis @ChDadaPatil
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) November 2, 2021
आयकर विभाग की कार्रवाई पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किरीट सोमैया ने अजित पवार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया, कि “अजित पवार के परिवार के सभी सदस्यों के नाम बेनामी संपत्तियां हैं। अजित पवार ने अपनी मां तक को नहीं छोड़ा। मां के नाम भी बेनामी संपत्ति बना ली! अजित पवार और शरद पवार के काले कारनामे सबके सामने आने ही चाहिए।”
हालांकि आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान अजित पवार ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोंग का आरोप लगाते हुए कहा था, कि “हम हर साल पूरा टैक्स भरते हैं। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है।”
आप को महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल से अवगत कराते हुए बता दें, कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद सोमवार-मंगलवार की आधी रात को गिरफ्तार कर लिया! उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.