विशेष संवाददाता
पालघर- महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्टरी में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। तकरीबन पांच घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग को फैलते देख प्रशासन ने आसपास के इलाकों को जल्दी से खाली करवा दिया। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस आग से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह के जीवित हानी का नुकसान नहीं हुआ।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि, “बोईसर के तारापुर एमआईडीसी स्थित, तड़के करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि, “यह एक भीषण आग थी और आग की लपटों को दूर से देखा जा सकता था। इसके कारण तेज आवाज के साथ पेंट से भरे कई ड्रम फट गए। शुक्रवार को फैक्टरी गणेश चतुर्थी के कारण छुट्टी थी, इसलिए केवल दो गार्ड मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि दोनों सुरक्षित रहे।
जानकारी देते हुए विवेकानंद कदम ने बताया कि,”एमआईडीसी दमकल केंद्र की तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल कर्मियों के अलावा आपदा नियंत्रण विभाग और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। कदम ने कहा कि,”फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। फैक्टरी में लगी आग से इलाके में दुर्गंध फैल गई है।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.