महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एसपी के आदेश पर रेत तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम। 5 ट्रक और ट्रैक्टर सहित पुलिस ने किया 74 लाख रुपये का माल जब्त। जुगार और गांजे के खिलाफ धरपकड़ .. (Maharashtra Goods worth Rs 74 lakh including sand laden truck and tractor seized in Chandrapur)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से विभिन्न पुलिस स्टेशन के प्रभारी और स्थानीय अपराध शाखा की टीमों ने रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई मुहिम चलाकर सप्ताह भर में रेत लदे वाहनों के साथ 74 लाख 4 हजार रुपए का माल जब्त किया हैं। (Maharashtra Goods worth Rs 74 lakh including sand laden truck and tractor seized in Chandrapur)
जानकारी के मुताबिक राजुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रेत तस्करी करने वाले 5 ट्रैक्टर और रेत समेत कुल 37 लाख 19 हजार रुपए का माल और भद्रावती पुलिस थाना अंतर्गत 1 ट्रैक्टर रेत समेत कुल 6.60 लाख रुपये का माल और विरुर पुलिस थाना अंतर्गग एक ट्रक और चोरी की रेत ऐसे 22.20 लाख रुपए का माल, पडोली पुलिस थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर चोरी की रेत ऐसे कुल 8 लाख 5 हजार रुपए का माल ऐसे कुल 8 वाहन और अवैध रेत समेत 74 लाख 4 हजार रुपए का माल जब्त किया है। (Maharashtra Goods worth Rs 74 lakh including sand laden truck and tractor seized in Chandrapur)
इस मामले में पकड़े गए 11 चालक-मालिकों के खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशनों में गौण खनिज अधिनियम और महाराष्ट्र राजस्व अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की छानबीन जारी है। (Maharashtra Goods worth Rs 74 lakh including sand laden truck and tractor seized in Chandrapur)
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: पैसे ट्रांसफर की प्रकिया जारी, जिनके खाते में नहीं आ रहे हैं वे क्या करें ?
जुआ और गांजा बिक्री के खिलाफ धरपकड़
जिले में सट्टा पट्टी के माध्यम से जुआ खेलने और गांजे की बिक्री जैसे अवैध धंधों के खिलाफ स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने जगह-जगह छापामारी करते हुए लगभग 31 हजार रुपए का माल जब्त किया है। स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने सप्ताहभर में यह कार्रवाई की है। इसके अंतर्गत चिमूर पुलिस थाना अंतर्गत 2, मूल में 2, माजरी, चंद्रपुर शहर और दुर्गापुर अंतर्गत एक-एक आरोपी और कोरपना अंतर्गत शंकरपट में झंडा मुंडी से जुआ चला रहे एक आरोपी और रामनगर के अंतर्गत जुआ खेलने वाले 5 ऐसे कुल 15 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशनों में महाराष्ट्र जुआ अधिनियम अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। (Maharashtra Goods worth Rs 74 lakh including sand laden truck and tractor seized in Chandrapur)
इसी प्रकार रामनगर, सावली, वरोरा, बल्लारपुर, भद्रावती और चंद्रपुर शहर अंतर्गत गांजा पीने वाले 12 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है, कि कही भी अवैध जुआ, नशीले पदार्थो की बिक्री या उपयोग करने वालों की सूचना देने के लिए 112 क्रमांक पर संपर्क कर सकते है। सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाते हैं। (Maharashtra Goods worth Rs 74 lakh including sand laden truck and tractor seized in Chandrapur)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.