इस्माइल शेख
पालघर जिला– मुंबई से सटे महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई पेल्हार गांव से महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच करोड़ रुपये मूल्य की ‘हेरोइन’ नामक मादक पदार्थ (Drugs) जब्त किया है। दहशतविरोधी दस्ते (Anti Terrorism Squad) ने पालघर जिले के वसई में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कामयाबी मिली है। गिरफ्तार आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, एटीएस (ATS) को सूचना मिली थी, कि वसई के पेल्हार गांव में मादक पदार्थों (Drugs) की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एटीएस (ATS) ने घेराबंदी कर दो लोगों को धर दबोचा। उनके पास से 1.724 किलोग्राम हेरोइन नामक मादक पदार्थ (Drugs) जब्त की गई है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 2.60 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं।
एटीएस के एक अधिकारी (ATS Officer) ने बताया, कि मामले में 46 वर्षीय मोहम्मद अख्तर और 40 वर्षीय छोटा मोहम्मद नासिर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें मामले की और अधिक तहकीकात के लिए 15 फरवरी तक एटीएस (ATS) की हिरासत में सौंपा है।
राजस्थान से होती है ड्रग्स की सप्लाई
महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) के अधिकारी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया, कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाकर मुंबई में सप्लाई करते हैं। आरोपी नए जूतों की जोड़ी के तलवे में मादक पदार्थ छिपाकर लाते थे। एटीएस (ATS) ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.