नईम दळवी
रायगड– नागोठणे के रिलायंस इंड्रस्ट्रीज द्वारा भारतीय एज्युकेशन के परिसर में बनाए 100 बेड की मर्यादाओं के साथ कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन शनिवार 25 जुलाई दोपहर 1:30 (देड़) बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों ऑनलाइन होने जा रहा है!
स्थानीय राज्य के पालक मंत्री अदिती तटकरे रत्नागिर जिला के दौरे पर होने से प्रत्यक्ष उपस्थिति नही हो सकेंगीं! ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने की जानकारी अदिती तटकरे ने दी है! इस समारोह में प्रत्यक्ष जिला परिषद सदस्य किशोर जैन, विधायक भरत गोगावले, विधायक रविशेठ पाटिल, विधायक महेंद्र दळवी, जिलाधिकारी नीधी चौधरी, उप विभागीय अधिकारी डॉ. यशवंत माने, तहसीलदार कविता जाधव, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभय ससाणे साथ ही रिलायंस इंड्रस्टीज के अधिकारी उपस्थित रहेंगे!
मुंबई के झोपड़पट्टीयों के आवाज़ में संघर्ष करते सांसद गोपाल शेट्टी!!
इस कोविड केयर सेंटर में 100 बेडों की छमता उपलब्ध है जिसके लिए जगह भारतीय एज्युकेशन की ओर से प्राप्त हुई है! इस कोविड केयर सेंटर के लिए रिलायंस इंड्रस्ट्रीज की ओर से पूरे हॉस्पीटालेटी की व्यवस्था और सामग्री के साथ डॉक्टरों की व्यवस्था की हुई है! जिससे लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सकें! इसकी व्यवस्था पूरी तरह जनता के लिए की गई है और इसे जिला प्रशासन के सुपुर्द किया जा चुका है!
नागोठणे शहर रायगड जिले के मध्य में होने की वजह से जिले के लोगों को खास कर कोविड के उपचार में फायदेमंद साबित होगा!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.