नितिन तोरस्कर
मुंबई– “लॉकडाउन” की परिस्थिति में महंगी बिजली बिल को लेकर Maharashtra मंत्रालय में बुधवार को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में विधायकों संग खास बैठक का आयोजन किया गया! बैठक में शामिल उर्जा मंत्री संग बेस्ट, टाटा, महावितरण एवं अदानी के अधिकारियों ने हिसा लिया! बैठक में नागरीकों की शिकायत पर जांच किए जाने, बिजली खंडित नही करने और योग्य बिल वसूलने पर निर्णय लिया गया है!
Delhi: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का इतिहास बदलेगा!!
आप को बता दें की, जून महीने में पिछले तीन महीनों का कुल इस्तेमाल बिजली बिल ग्राहकों को एक साथ भेजा गया है! जिसको लेकर पूरे Maharashtra में नागरिकों द्वारा लगातार विरोध हो रहा है! हालांकि “लॉकडाउन” और महामारी के चलते लोग घरों पर ही रहकर सोशल मीडिया पर विरोध ज़ाहिर कर रहे हैं! विरोध के मुताबिक बिजली विभाग के विभिन्न निजी कंपनियों ने लोगों की मीटर रीडिंग के बगैर, अंदाजन बिल ठोक दिया है! जब कि बिजली विभाग की ओर से बिल सही होने की बात कही जा रही है!
बुधवार की बैठक में राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत ने कहा, कि ‘एक साथ ज्यादा बिजली बिल आने की वजह से लोगों में असंतोष का वातावरण निर्माण हो गया है! “लॉकडाउन” के चलते पहले से ही लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं! ग्राहकों को दिलासा देने के लिए बढ़े हुए बिल की शिकायतों पर जल्दी से जांच करा कर निवारण करें! इसके बगैर बकाया बिल को लेकर कार्रवाई में किसी का भी, मीटर खंडित नही किया जाना चाहिए!’
Maharashtra: कैबिनेट मंत्री असलम शेख की पहल पर बॉलीवुड के सितारे भी डिब्बावालों की मदद में आगे आए!!
इसके साथ ही राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत ने स्पष्ट गवाही देते हुए कहा, कि ‘अन्यायकारक किसी का भी बिजली खंडित नही किया जाएगा!’ उन्होंने बेस्ट, टाटा, महावितरण व अदानी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि ‘सामान्य नागरिकों के बिजली बिल की समस्या पर हल निकालने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र को छोड़कर उन-उन जगहों के लिए कंपनियों की ओर से अधिकारी नियुक्त किए जाऐं जहां से शिकायतें प्राप्त हो रही है और वहीं बिजली बिल की जांच करते हुए शिकायत की समस्या को हल करें!’
Viral Video: मुंबई की सड़क पर पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ कार में रंगेहाथों पकड़ा और फिर…
साथ ही उन्होंने बिजली आपूर्ति धारक कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि ‘ग्राहकों को बिजली का बिल कैसे केव्क्यूलेट करते हुए भेजा या दिया गया है, इसकी पूरी जानकारी ग्राहकों को दें! उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘कुल इस्तेमाल बिजली के बिल पर लोगों को आर्थिक सहाय्य की जा सकती है क्या? इसपर राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से चर्चा की गई है!’
उर्जा मंत्री डॉ. नितिन राऊत ने उपस्थित विधायकों से चर्चा करते हुए कहा, कि ‘लॉकडाउन पर ढील दिये जाने के बाद प्रत्यक्ष रिडींग की शुरुआत हुई है! जब की राज्य के 2 से 3 प्रतिशत ग्राहकों ने अपने मीटर रिडींग की फोटो भेजी है! ग्राहकों की शिकायत निवारण के लिए ज़ोन निकाय वाट्सएप ग्रुप, हेल्प डेस्क, बाजार की जगहों पर ग्राहकों को जागृत किया जाना चाहिए!’
इस मौके पर परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब ने अधिकारियों को बिजली बिल पर शिकायतों को लेकर 100 प्रतिशत निवारण करने, किसी भी ग्राहक से गलत तरीके से बिल नही वसूला जाने, को लेकर बिजली वितरण कंपनियों को जिम्मेदारी के साथ जल्दी शिकायतों का निवारण करने की सूचना दी! मौके पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे, संचालक (संचालन) दिनेशचंद्र साबू, बेस्ट के महाव्यवस्थापक सुरेंद्रकुमार बागडे, टाटा बिजली कंपनी के (वितरण) उपाध्यक्ष सुनील जोगळेकर, अदानी बिजली कंपनी के उपाध्यक्ष के.पटेल उपस्थित थे!
आप को बता दें की, अदानी एलेक्ट्रिसिटी मुंबई की ओर से 24 घंटे हेल्पलाईन नंबर 19122 के साथ वॉट्सएप +919594519122 जारी किया गया है! शिकायत के लिए अदानी की तरफ से अधिकारी विजयेन्द्र भावसार मोबाइल क्रमांक +91 9820168842 Email–[email protected] और श्रीमती सलोनी देव मोबाइल क्रमांक- 9664853836 Email- [email protected] तथा अभिजित कुमार मोबाइल क्रमांक +91 8080334332 Email– [email protected] जारी किया गया है! साथ ही बिजली बिल के विषय पर शिकायत के लिए https://www.adanielectricity.com/BillAmendmentDetails . यहां जाकर आप घर बैठे ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं!
शादी के 9 साल बाद महिला को पता चला की वह एक “पुरुष” है! पति को पता चलने पर आश्चर्यजनक…
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.