कांदीवली के फुटपाथ से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कुल 6 चोरी के मामलों का खुलासा खुलासा हुआ है जिसमें 30 मोबाइल फोन जब्त ..
इस्माईल शेख
मुंबई- कांदीवली पश्चिम के महावीर नगर फुटपाथ से पुलिस ने 20 वर्षीय विक्रम विजय भोसले और 20 वर्षीय बंटी सुरेन्द्र भोसले नामक दो लड़कों को विभिन्न 6 अलग-अलग ताज़ा चोरी के मामलों में गिरफ्तार कर कुल 30 मोबाइल फोन जब्त किया है। जिसकी अंदाजन किमत लगभग 3 लाख 42 हजार रुपये आंकी जा रही है। (Mumbai Kandivali Police arrested two mobile thieves with 30 mobile phones)
कांदीवली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर गणोरे ने जानकारी देते हुए बताया, कि क्राईम डिटेक्शन के अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक दिपक पाटील, नारायण खाडे, पुलिस हवलदार जायभाये, पुलिस सिपाही जोगलपुरे, नवलु, प्रविण वैराळ, गवळी, राणे और महिला पुलिस सिपाही म्हात्रे पिछले कई दिनों से मोबाइल चोरी की घटना को लेकर इलाके की गहनता से जांच कर रहे थे। जिसमें महावीर नगर कमला विहार स्पोर्ट्स क्लब के सामने फुटपाथ पर 2 लोग संदेहास्पद पाए गए। पुलिस की टीम ने थाना लाकर उनसे पूछताछ किया तो पुलिस थाने अंतर्गत चोरी के कुल 6 मामलों का खुलासा हुआ। इनके पास से कुल 30 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया है। (Mumbai Kandivali Police arrested two mobile thieves with 30 mobile phones)

फुटपाथ पर रहने वाले चोर ..
पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी अमरावती और वर्धा के मुल निवासी हैं। यहां महावीर नगर के फुटपाथ पर रहकर अपना गुजारा कर रहे थे। कांदीवली पुलिस थाने मे इनके खिलाफ गुनाह रजिस्टर्ड क्रमांक 294, 296, 297, 302, 303, 304/ 2024 कुल 6 चोरी के आरोप दर्ज है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कुल 3 लाख 42 हजार रुपये के 30 मोबाइल फोन जब्त किया है। मामले की अभी और अधिक तहकीकात कांदीवली पुलिस कर रही है। (Mumbai Kandivali Police arrested two mobile thieves with 30 mobile phones)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.