इस्माईल शेख
मुंबई– 7 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे के आसपास दहिसर पूर्व आशीष बार एंड रेस्टोरेंट के गेट पर तीन ग्राहकों और होटेल के सात आठ कर्मचारियों में झगड़ा होते हुए लोगों ने देखा। झगड़े की वजह मालूम नहीं हो सकी है। लेकिन ग्राहकों के साथ बार एंड रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का इस तरह मारपीट शोभा नहीं देता।
यह भी पता चला हैं कि मारपीट की सूचना मिलने पर दहिसर पुलिस वहां पहुंच गई। सूचना किसने दी उसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस दोनों गुट के लोगों को लेकर ठाणे आई परस्पर विरोधी शिकायत पर गु.र.क्र. 335/23 में भारतीय दंड संहिता की धारा 141, 143, 147, 149, 323, 324, 504 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है कथित अपराधों की समानांतर जांच में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 3 ग्राहक भी शामिल हैं।
मार पीट का अखाड़ा..
जब पुलिस ने जांच की तो जांच में जरूर पता लगा होगा कि मारपीट का कारण क्या है? गलती किसकी थी या किसने मारपीट शुरू की यह भी नहीं मालूम हुआ है। एक बात का ध्यान देना होगा कि हमारे देश में ग्राहक को भगवान समझा जाता है। बार एंड रेस्टोरेंट को पहले ही बंद किया जाना चाहिए क्योंकि बार में सज्जन ग्राहक आते होंगे। आज तीन ग्राहकों के साथ गुंडागर्दी की गई कल औरों के साथ भी किया जा सकता है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.