IRCTC भारत गौरव ट्रेन का पहला शुभारंभ मुंबई से हो गया है…
वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मध्यरात्रि 12:20 पर प्रथम भारत गौरव ट्रेन दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना हो गई है। इस यात्रा में दर्शनार्थियों को मैसूर, बैंगलोर, कन्याकुमारी, तिरुअनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरई, तिरूपति का भ्रमण 11 दिनों में कराया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए इसको 5 श्रेणियों में बाट दिया गया है।
इस गाड़ी में इकोनॉमिक्स क्लास, स्टैंडर्ड क्लास, कम्फर्ट क्लास, डीलक्स क्लास और सुपीरियर क्लास की टिकट उप्लब्ध है। जिसमे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सहूलियत प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत द्वितीय श्रेणी की शयनयान बोगी 3वातानुकूलित और 2वातानुकूलित बोगी लगाई गई है। इसके साथ अच्छे दर्जे का भोजन और शहर भ्रमण के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
IRCTC विश्राम के लिए होटल की सुविधा
रात्रि में विश्राम के लिए होटलो की भी व्यवस्था की गयी हैं! सबसे महत्वपूर्ण विषय ये है कि इस बार यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की गई है! ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और साथ ही मार्गदर्शक भी रहेंगे यह गाड़ी 9 मार्च को प्रस्थान कर चुकी है।
इसका पहला पड़ाव 10 मार्च को मैसूर में, दूसरा पड़ाव 11 मार्च को बैंगलोर में, तीसरा पड़ाव 12 और 13 मार्च को कन्याकुमारी और चौथा पड़ाव 14 मार्च को तिरुवनंतपुरम में, पाँचवा पड़ाव 15 मार्च को रामेश्वरम में, छठवाँ पड़ाव 16 मार्च को मदुरई में, सातवाँ पड़ाव 17 मार्च को तिरुपति बालाजी में, 18 मार्च को मुंबई के लिए वापस रवाना होकर 19 मार्च को अपने गवतव्य स्थान मुंबई पहुँच जाएगी! अपर महाप्रबंधक राजीव जैन ने एक वक्तव्य में कहा, कि ‘इस बार की यात्रा काफी अलग रहेगी इसके पहले आईआरसीटीसी की यात्राओं से इस बार काफी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इसके पीछे पश्चिम ज़ोन के जीजीएम राहुल हिमालयन का पूरा सहयोग प्राप्त है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.