Mumbai crime news: महाराष्ट्र के मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान फोन पर तेज आवाज में बात करने पर एक कारपेंटर को उसके सहकर्मी ने इमारत की दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया। 30 वर्षीय कारपेंटर की मौके पर ही मौत हो गई। (IPL match fever took the life of a carpenter in Kandivali)
IPL CRICKET MATCH: महाराष्ट्र के मुंबई में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान फोन पर तेज आवाज में बात करने को लेकर हुए विवाद में 30 साल के एक कारपेंटर को उसके सहकर्मी ने इमारत की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर धक्का दे दिया। कांदीवली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दो मंजिल से गिरने पर कारपेंटर की मौत हो गयी। (IPL match fever took the life of a carpenter in Kandivali)
दोनों साथ मे ही रहते थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांदिवली इलाके के साईबाबा नगर में सोमवार रात को हुई घटना के बाद पुलिस ने 25 साल के अफसर जमीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। कांदिवली पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 साल के जितेंद्र चौहान के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों पिछले तीन महीने से ‘देवी इंटर्निटी बिल्डिंग’ की दूसरी मंजिल पर बाकी और मजदूरों के साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन खान अपने फोन पर आईपीएल मैच देख रहा था। तभी चौहान आया और अपने फोन पर जोर-जोर से बात करने लगा। इसी बात को लेकर विवाद के बीच खान ने कथित तौर पे चौहान को धक्का दे दिया। (IPL match fever took the life of a carpenter in Kandivali)
बिरयानी पर फ्लाइट की टिकट फ्री, IndiGo-Swiggy का नया ऑफर
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। (IPL match fever took the life of a carpenter in Kandivali)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.