इस्माईल शेख
मुंबई- मालवनी के इलाके में लोगों से खुद को क्राईम की दुनिया का शहनशा कहलाने वाले ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटों की अंतरिम जमानत याचिका को दिंडोशी सत्र न्यायालय ने खारिज करते हुए हाईकोर्ट में अपील के लिए समय देने से भी मना कर दिया है। मामला लोगों को डरा-धमका कर पैसों की फिरौती मांगने का है। साथ ही फरियादी को मुकदमा दर्ज होने के बाद से धमकाने की भी जानकारियां प्राप्त हो रही है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
मालवनी पुलिस थाने मे दर्ज शिकायत के मुताबिक ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटों ने मिलकर लगातार 39 वर्षीय पीड़ित सलीम गौस शेख के पास से 11 लाख 14 हज़ार 500 रूपये वसूल कर चूकें हैं और पैसों की वसूली भी ऐसी की डायरेक्ट गूगल पे के जरिए पीड़ित को ऑनलाइन पेमेंट करने पर बाध्य किया गया है। पुलिस जाकिर हुसैन सय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश कर रही है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
रिप्लाई जरूर मिलेगा- ज़ाकिर डॉट कॉम
मुकदमा दर्ज होने के बाद से जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके लड़कों द्वारा पीड़ित पक्ष से मामला दबाने को लेकर फोन पर धमकाने की जानकारियां प्राप्त हो रही है। मोबाइल फोन के जरिये ज़ाकिर डॉट कॉम ने पीड़ित को कहा, “वक्त-वक्त की बात है, तेरे को रिप्लाई जरूर मिलेगा।” पीड़ित पक्ष ज़ाकिर की धमकियों से सहमा हुआ है। पीड़ित मालवनी पुलिस पर भरोसा करते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
क्या है मामला?
मालाड़ पश्चिम के मालवनी इलाके में पीड़ित सलीम गौस शेख मकान बनाने और रिपेयरिंग का काम करता है। आरोपियों ने पीड़ित के साथ गुंडागर्दी करते हुए उसके काम में रूकावट पैदा करने की धमकी देकर पीड़ित के पास से लगातार पैसों की डिमांड किया करते थे। पीड़ित की कमाई हो या न हो इन लोगों को हफ़्ता देना पड़ता था। पीड़ित इसलिए भी जाकिर हुसैन सय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम से डरता था क्यों की ज़ाकिर डॉट कॉम कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। इसके खिलाफ कई अपराधिक मामला दर्ज है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
इसे भी पढ़े:- Mumbai: मालाड़ पूर्व दिंडोशी के इलाके में फायरिंग
खबरी लाल बना क्रिमिनल …
इलाके के लोगों ने यह भी बताया, कि एक व्यक्ति की जान लेने की जाकिर डॉट कॉम ने कोशिश की थी। जिसमें ज़ाकिर डॉट कॉम जेल की हवा भी खा चुका है। ज़ाकिर डॉट कॉम पुलिस की मुखबिरी किया करता था। इसके चलते बाद में पुलिस केस से अपना नाम हटाने में कामयाब हो गया। इसके बाद से ही ज़ाकिर डॉट कॉम खुद को मालवनी के क्राईम की दुनिया का शहनशा मानने लगा है। लेकिन ज़ाकिर डॉट कॉम की हकीकत पुलिस अधिकारियों के सामने आने लगी जिसके बाद से इस खबरी लाल की पुलिस वालो के आगे चलनी बंद हो गई, तो अब ये लोगों को अपने झांसे में लेकर डरा धमका कर हफ्ता वसूली करता है। लोग यह भी कहते हैं, कि अपना अपराधिक रिकार्ड बनाने के लिए ही ज़ाकिर डॉट कॉम ने अपने दोनों लड़को को साथ में ले लिया है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
मालवनी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढ़ाव ने जानकारी देते हुए बताया, कि गु.र.क्र. 0251/2024 में भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 385, 120 (ब), 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जाकिर हुसैन सय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटे अमीर अली सय्यद, उमेर सय्यद की सरगर्मी से तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा, कि फिरौती में आरोपियों ने ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पैसों की वसूली की है। इससे साफ पता चलता है, कि आरोपियों को कानून का बिलकुल भी भय नहीं है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
सूचना देने की अपील..
अंतरिम जमानत की याचिका रद्द होने के बाद गिरफ्तारी को लेकर पूछें जाने पर पुलिस ने कहा, कि अब तक मिली सूचना पर कई जगह दबिश दी गई है। लेकिन पुलिस को कोई भी सूराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने लोगों से जाकिर हुसैन सैय्यद उर्फ ज़ाकिर डॉट कॉम और उसके दोनों बेटे अमीर अली सय्यद और उमेर सय्यद के बारे में सूचना देने की अपील की है। कहा कि अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है। इलाके से क्राईम को खत्म करने में पुलिस की मदद करें, मुंबई पुलिस हमेशा आप के साथ है। (Mumbai Malvani police Station Zakir.com News)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.