SRA में हेयरिग के बावजूद कैसे हुई नए विकासक की नियुक्ति
इस्माईल शेख
मुंबई – कांदिवली (पश्चिम) श्री गणेश श्रावण नगर का एसआरए 2006 से प्रलंबित चल रहा है! कुल 474 झोपड़ों के प्रकल्प में सिर्फ 124 पात्र और 122 कि सहमती पेपरों पर दर्शाई गई है! बाकि झोपड़ों को पात्र करने की प्रकृया पिछले 16 सालों से सोसायटी के लोग कर रहे हैं! साथ ही झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण इस प्रकल्प के विकासक मे. वृषभ डेव्हलपर्स के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड़ करने की प्रकृया जारी किये हुई और दुसरी तरफ सोसायटी की तरफ से नए नियुक्त विकासक और झोपड़ा धारकों के बीच मिटिंग स्थापित की जा रही है!
बता दें, कि महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार मुंबई के प्रलंबित झोपड़ा प्रकल्पों को जल्दी से पूरा करने एवं निपटारा करने की प्रशासनीक विभागों को आदेश दे चूकी है! इसी के तहत एसआरए विभाग, विकासक को कारण बताओ नोटिस जारी कर, कई सवालों के साथ मामले की सूनवाई कर रही है!
यहां के झोपड़ा धारकों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोसायटी का स्वयंभू सेक्रेटरी अनंत करणेकर पिछले कितने ही सालों से खुद को जमीन का मालिक बता कर झोपड़ा धारकों से पैसे यानी की कर वसूल रहा है! जिसकी पावती भी लोगों ने पेश की दूसरी तरफ झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिरण ने यहां के प्रकल्प पर गैर व्यवहार का दावा पेश कर इस विकास कार्य के नाम पर हो रही धांधली को दोश पूर्ण करार दिया हुआ है! जब कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार की ओर से, ऐसे मामलों में प्रशासनीक तौर पर सख्ती से पेश आने को कहा गया है!
फिल्हाल श्रावण नगर के झोपड़ा वासी सरकारी स्किम के तहत हो रहे धोकाधड़ी से परेशान अपना आशियाना खोने के डर से परियोजना का विरोध कर रहे है! जब कि इन्हे विकास तो चाहिए पर जिसके लिए वह सही हाथों में अपने आशियाने के कागज़ात पेश करना भी चाहते हैं पर विकासक विश्वास का हो !
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.