Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने अंधेरी में एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सरफराज नामक एक दलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक महिला को बचाया और उसे पुनर्वास केंद्र भेजा दिया। How are girls supplied to Mumbai hotels? Amboli police revealed the secret
Mumbai News: मुंबई जोगेश्वरी की अंबोली पुलिस ने अंधेरी इलाके में चल रहे एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध व्यापार में शामिल 28 वर्षीय एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक महिला को देह व्यापार के चंगुल से बचाया और बाद में मेडिकल जांच कर उसे कांदिवली के एक निजी पुनर्वास केंद्र में भेज दिया है। How are girls supplied to Mumbai hotels? Amboli police revealed the secret
पुलिस की जाल में गिरफ्तार
आरोप है कि देह व्यापार का दलाल मोबाइल फोन और एप्लीकेशन के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था और मैसेज के जरिए पूरी डील तय कर लिया करता था। पुलिस ने जाल बिछाकर ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरफराज उर्फ फूलबाबू शेख के रूप में हुई है, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 और PITA एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। How are girls supplied to Mumbai hotels? Amboli police revealed the secret
लड़की सप्लायर
मुंबई के अंधेरी, वर्सोवा का रहने वाला सरफराज ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रहा था और मांग के अनुसार विभिन्न होटलों, लॉज और गेस्ट हाउस में ग्राहकों को लड़की सप्लाई कराता था, पूरा ऑपरेशन मोबाइल फोन और मैसेजिंग ऐप के जरिए किया जाता था। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंबोली पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक की मदद से जाल बिछाया, जिसने सरफराज से संपर्क किया और महिला की मांग की। How are girls supplied to Mumbai hotels? Amboli police revealed the secret
लाडकी बहिण योजना के अकाउंट से करोड़ों का ट्रांजैक्शन, मुंबई पुलिस ने किया साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश
फोन पर हुई डील
सरफराज ने व्हाट्सएप पर महिलाओं की कई तस्वीरें भेजीं, जिनमें से फर्जी ग्राहक ने एक को चुना, सेवा के लिए पैसों की लेनदेन भी एक फोन कॉल पर ही तय हो गई, इसके बाद सरफराज को अंधेरी के वीरा देसाई रोड पर स्थित एक होटल में महिला को लाने के लिए कहा गया। How are girls supplied to Mumbai hotels? Amboli police revealed the secret
देह व्यापार का दलदल
आरोपी एक महिला के साथ होटल पहुंचा, फर्जी ग्राहक के साथ सौदे पर बातचीत करते समय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, ऑपरेशन के दौरान एक 30 वर्षीय महिला को देह व्यापार के दलदल से बचा लिया गया है। उसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि सरफराज उसे वेश्यावृत्ति के लिए होटल में लाया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर सरफ़राज को गिरफ्तार कर लिया। How are girls supplied to Mumbai hotels? Amboli police revealed the secret
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.