82 के पार GMP, 70 रुपये IPO में शेयर का दाम, 150 रुपये के पार हो सकती है लिस्टिंग

150 के पार हो सकती है लिस्टिंग। Bajaj Housing Finance IPO में बडे उछाल के संकेत। 67 प्रतिशत से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO। देखो कितने की होगी शेयर की खरीदी ..

शेयर बाजार न्यूज़ डेस्क
Bajaj Housing Finance IPO:
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर पहले ही दिन 150 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। इस बात का इशारा कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कर रहा है। आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर का दाम 70 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 82 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 16 सितम्बर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। (GMP crosses 82, share price in IPO Rs 70, listing may cross Rs 150)

117 प्रतिशत का हो सकता है फायदा ..

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के शेयर के दाम 70 रुपये है। जबकि जीएमपी 82 रुपये तक पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 152 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, कंपनी के शेयर 117 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। जीएमपी का डेटा investorgain से लिया गया है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 6560 करोड़ रुपये का था। कंपनी का आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितम्बर को खुला था और यह 11 सितम्बर तक खुला रहा। (GMP crosses 82, share price in IPO Rs 70, listing may cross Rs 150)

Advertisements

यह भी पढ़ें- Jashne Eid Milad Un Nabi 18 Sep. Holiday In Maharashtra: ईद-ए-मिलाद की छुट्टी

67 प्रतिशत से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का आईपीओ टोटल 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 7.41 गुना दांव लगा है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 43.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ (IPO) में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 222.05 गुना दांव लगा। आईपीओ (IPO) में एंप्लॉयीज कैटेगरी में 2.13 गुना और अदर्स कैटेगरी में 18.54 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। (GMP crosses 82, share price in IPO Rs 70, listing may cross Rs 150)

कितने की होगी खरीदी ..

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ (IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ (IPO) की एक लॉट में 214 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14,980 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक नॉन-डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। कंपनी साल 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ रजिस्टर्ड है। (GMP crosses 82, share price in IPO Rs 70, listing may cross Rs 150)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading