इस्माईल शेख
मुंबई- कांदिवली (पश्चिम) के अथर्व हॉस्पिटल और आरएमएस मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की मदद से शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ‘बुलंद आवाज फाउंडेशन’ की ओर से हर वर्ष की तरह चौथी बार गणेश नगर 90 फिट रोड पर फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। पिछले 4 वर्षों से बुलंद आवाज फाउंडेशन अपने वर्षगांठ पर फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन करता आ रहा है। (Mumbai Kandivali Free Health Check Up Camp)
फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप ..
मुफ्त आरोग्य शिब्बीर में फ्री चश्मा, फ्री दवाइयां, एचआईवी टेस्ट, सीबीसी टेस्ट जैसे कई बीमारियों के टेस्ट किए गए। जिसमें आरएमएस मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की ओर से स्थानीय 400 से अधिक लोगों को कैंप में ईसीजी, सीबीसी और ब्लड टेस्ट की सुविधा दी गई। साथ ही अथर्व हॉस्पिटल की ओर से डायबिटीज, डिजिटल ईसीजी, ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन लेवल टेस्ट, पल्स रेट, रेंडम ब्लड शुगर, टेंपरेचर, फ्री मेडिसिन, फ्री डॉक्टर चेकअप, फ्री नर्सिंग चेकअप, स्पेशल लेडीज चेक अप देकर कैंप को सफल बनाया गया। (Mumbai Kandivali Free Health Check Up Camp)
इसे भी पढ़े:- ‘मैं भी किसान का बेटा हूं, पता है कैसा महसूस होता है’, मराठा आरक्षण का वादा पूरा करने के बाद बोले CM शिंदे
बुलंद आवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष जाहिद खान ने बताया, कि मुंबई उपनगर शिवसेना विभाग सचिव सिद्धेश कदम की मदद से स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन सफल हुआ। शिवसेना नेता ने कैंप में आए लोगों के चिकित्सा में डॉक्टर से उनकी मदद के लिए भी कहा है। संस्था के सचिव अब्दुल जब्बार एवं उपाध्यक्ष सैफ खान ने बताया, कि शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के स्थानीय विभाग प्रमुख लाल सिंह राजपुरोहित जी ने स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य समस्या पर हमें कार्य करने का प्रोत्साहन दिया और कैंप के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हमारी सराहना की। (Mumbai Kandivali Free Health Check Up Camp)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.