मुंबई के घाटकोपर एम जी रोड पर एक कैब ड्राइवर और पैसेंजर पर हमला करने वाले दो फुड डिलीवरी बॉय के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामूली विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। Mumbai: FIR registered against two food delivery boys for attacking cab driver and passenger
मुंबई: एक फुड डिलीवरी कंपनी के दो प्रतिनिधियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। कहा, कि एक व्यक्ति और उसके कैब ड्राइवर पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में दो फुड डिलीवरी बॉय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। Mumbai: FIR registered against two food delivery boys for attacking cab driver and passenger
अधिकारी ने बताया कि सड़क पर पानी भरा हुआ था और जब कार गुजर रही थी तो कुछ छींटे फुड डिलीवरी कंपनी के दो प्रतिनिधियों पर पड़े थे। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को पूर्वी उपनगर घाटकोपर के एमजी रोड पर हुई, जिस समय मोटर बाईक पर ये दोनों भी सफर कर रहे थे। Mumbai: FIR registered against two food delivery boys for attacking cab driver and passenger
पैसेंजर को जड दिया थप्पड़
पुलिस के मुताबिक 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि सड़क के एक हिस्से पर पानी फैला था और कुछ छींटे उनकी कार के बगल से गुजर रहे दोपहिया वाहन पर सवार दो व्यक्तियों पर पड़े थे। इसी बात को लेकर दोनों ने कैब ड्राइवर के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जब पैसेंजर ने बीच बचाव करना चाहा तो उसपर भी थप्पड़ जड़ दिए। अधिकारी ने बताया कि बाद में दोनों आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय आसिफ आरिफ खान और 35 वर्षीय चित्रांगन हीरालाल अग्रवाल के रूप में हुई है। Mumbai: FIR registered against two food delivery boys for attacking cab driver and passenger
पुणे का युवक कर रहा था भाजपा नेता पंकजा मुंडे से अश्लील बात, मुंबई मे गिरफ्तार
हेलमेट से हमला
अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि दोनों आरोपियों ने कार रुकवाई और चालक के साथ मार-पीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर हेलमेट से हमला कर दिया। Mumbai: FIR registered against two food delivery boys for attacking cab driver and passenger
बाइक रजिस्ट्रेशन से हुई पहचान
अधिकारी ने बताया कि बाद में शिकायतकर्ता अपने वाहन चालक के साथ तिलक नगर पुलिस थाना पहुंचा। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन के पंजीकरण संख्या के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी एक प्राईवेट कंपनी में फुड डिलीवरी का काम करते हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। Mumbai: FIR registered against two food delivery boys for attacking cab driver and passenger
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.