bitcoin, cryptocurrency, investment, fake investment scams, dlh park goregaon west, fake call centre raid, commodity investment, forex trade, dollar, foreigner, indian, international, moriches country, Mumbai Crime Branch, latest news, news updates, Maharashtra, Crime news, Mumbai Police, investigation
इस्माईल शेख
मुंबई- कांदीवली पश्चिम स्थित मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने फर्जी विदेशी कॉल सेंटर चलाने वाले 2 डायरेक्टर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से पैन ड्राइव और हार्ड डिस्क सहित लैपटॉप और कई सरवर जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार कॉल सेंटर में करीब 61 लोग काम कर रहे थे। जिनमें 25 लड़कियां भी शामिल थी।
bitcoin, cryptocurrency, investment, fake investment scams, dlh park goregaon west, fake call centre raid, commodity investment, forex trade, dollar, foreigner, indian, international, moriches country, Mumbai Crime Branch, latest news, news updates, Maharashtra, Crime news, Mumbai Police, investigation
नकली कॉलसेंटर..
जानकारी के अनुसार करीब ढाई हजार से ज्यादा विदेशी नागरिकों को खुद को एक्पर्ट बताकर क्रिप्टो करेंसी, कमोडिटी और फोरेक्स ट्रेड में इन्वेस्टमेंट के नाम पर हर नागरिक से कम से कम 200 डॉलर का इन्वेस्टमेंट करवाते थे। बता दें कि अपने बिजनेस को विदेशों में फैलाने के लिए ये लोग अपनी कंपनी का विज्ञापन भी दिया करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक विदेशी नागरिकों को अबतक कुल 4 करोड़ रुपये का चूना लगा चूके हैं।
bitcoin, cryptocurrency, investment, fake investment scams, dlh park goregaon west, fake call centre raid, commodity investment, forex trade, dollar, foreigner, indian, international, moriches country, Mumbai Crime Branch, latest news, news updates, Maharashtra, Crime news, Mumbai Police, investigation
Fake Call Center Raid
दरसअल क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चौहान को जानकारी मिली थी, कि गोरेगाव प्रेम नगर इलाके में DLH पार्क स्थित ऑफिस नंबर 301 में इंटरनेट कॉल के जरिए विदेशी कर्रेंसी को इन्वेस्ट करने का फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है जिनमें सिर्फ विदेशी नागरिकों को चुना लगाया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार यह लोग विदेशी भाषा का इस्तेमाल कर इंटरनेट कालिंग करके विदेशी नागरिकों को कमोडिटी, फोरेक्स ट्रेड एवं अन्य तरीकों से अच्छा रिटर्न्स देने के नाम पर कम से कम 200 डॉलर का इन्वेस्टमेंट करवाते थे।
क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चौहाण के अनुसार इस फर्जी कॉल सेंटर में करीब 61 लोग कॉलिंग का काम करते थे जिनमें 25 लड़कियां शामिल थी। यह सभी लड़कियां विदेशी भाषा का इस्तेमाल कर इंडिया से नहीं बलकी मॉरेशेस से कॉल होने का दावा करती थी। यह लोग सभी इन्वेस्टर का डिटेल और पैसा बाकायदा उनकी वेबसाइट www.bandsmith.com के जरिये जानकारी शेयर करते थे जिससे लोगो को इन्वेस्ट के लिए भरोसा हो जाये।
bitcoin, cryptocurrency, investment, fake investment scams, dlh park goregaon west, fake call centre raid, commodity investment, forex trade, dollar, foreigner, indian, international, moriches country, Mumbai Crime Branch, latest news, news updates, Maharashtra, Crime news, Mumbai Police, investigation
पकड़े गए आरोपियों में 30 वर्षीय इंदर कुमार रविशंकर पासी, 43 वर्षीय इरफान इकबाल दानावाला, 43 वर्षीय जाहिद झेवियर शेख, 32 वर्षीय श्रीजु वलसन पणिकर, 27 वर्षीय ईसई कुमार और 26 वर्षीय अंकुश संजर शर्मा शामिल है। पुलिस ने इनके पास से अलग अलग 3 सरवर पर काम करने वाले सारे सामान, 06 लॉपटोप, और हैंडफोन जब्त किया गया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.