सुरेंद्र राजभर
मुंबई- खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने महाराष्ट्र में शरण ली है ऐसी जानकारी खुफिया एजेंसियों के माध्यम से आ रही है। इसलिए महाराष्ट्र में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर आ गई है। पंजाब पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश कर रही है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का कहना है, कि अमृत के तार आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े हैं। रिंदा का पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक मजबूत नेटवर्क है। (Amritpal singh in Maharashtra) Drug peddlers gave shelter to Amritpal in Maharashtra
Drug peddlers gave shelter to Amritpal in Maharashtra
मालूम हो कि अमृत ने ऐसे मौके के लिए रिंदा से अपने रिश्ते को बरकरार रखा था। खालिस्तान की मांग करने वाले पंजाब के एक कट्टरपंथी अमृत के महाराष्ट्र में ड्रग पेडलर्स की शरण में आने की खबर है। खुफिया एजेंसियों को अमृत के कनेक्शन एवं उसके नेटवर्क और अन्य मीडिया के जरिए लिंक मिल रहे हैं। (Amritpal singh in Maharashtra) Drug peddlers gave shelter to Amritpal in Maharashtra
महाराष्ट्र में अमॄतपाल..
सूत्रों के मुताबिक वह आईएसआई हैंडलर के जरिए महाराष्ट्र सीमा पर पहुंचा है। खबर है, कि पाकिस्तान की चेतावनी पर अमृतपाल देश में नशा तस्करों की पनाहगाह में है। फिलहाल खुफिया एजेंसियों ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से लेकर मुंबई तक अपने सिस्टम तैनात कर रखे हैं। मालूम हो कि अमृतपाल की मदद हरविंदर सिंह रिंदा कर रहा है, जो पाकिस्तान से फार्मूला लेकर देश में ड्रग्स सप्लाई करता है। फिलहाल अभी तक इस जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन खुफिया एजेंसियों को पता है कि वह पंजाब से महाराष्ट्र गया था। (Amritpal singh in Maharashtra) Drug peddlers gave shelter to Amritpal in Maharashtra
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.