इस्माइल शेख
मुंबई- प्रशासन द्वारा मुंबई में टीकाकरण का लाभ उठाने के लिए बनाए नियमों के चलते ‘कोरोना’ का वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपनी बारी आने के बाद भी काफी देर तक लंबी कतारों में खड़ा रहकर अपने नंबर का इंतज़ार करना पड़ रहा है। ऐसे में अब शहर में डोर टू डोर वैक्सीनेशन की मुहिम को शुरू किया गया है। मुंबई महानगरपालिका की इजाजत के बाद उत्तर-पूर्व (नॉर्थ ईस्ट) मुंबई से भाजपा के सांसद मनोज कोटक ने फोर्टिस अस्पताल के साथ मिलकर घर-घर ‘वैक्सीन ड्राईव’ की शुरुआत की है।
इसकी शुरुआत करते हुए, मुंबई के मुलुंड इलाके में स्थित गोल्डन विला नाम की रिहायसी सोसायटी में ‘संजीवनी आपके द्वार’ नामक टीकाकरण केंद्र की शुरआत हुई है। इस सोसाइटी के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पिछले कई महीनों से ऑनलाइन बुकिंग करने और वैक्सीन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। यहां के रहवासीयों ने बताया, कि कुछ लोगों ने लंबी कतारों में खड़े रहकर वैक्सीन लगवाने की कोशिश की, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से इन्हें निराशा ही हाथ लगी। यहां ‘संजीवनी आपके द्वार’ नामक वैक्सीनेशन सैंटर से, हालांकि लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है, कि जिस वैक्सीन के लिए वो इतने परेशान थे वो अब उनके दरवाजे पर उपलब्ध है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.