Diwali gift: दिवाली में इस राज्य के राशन कार्डधारकों को मिलेगा मिठाई बनाने का सामान, महज 100 रुपये में

महाराष्ट्र में राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को इस दिवाली विशेष लाभ होगा। दिवाली पर लोग अपने घर में ही मिठाई (sweet) बना सकें इसके लिए सरकार पात्र राशन कार्ड धारकों को कम किमत में विशेष पैकेट (Diwali gift) देने का फैसला किया है। इस पैकेट के लिए उन्हें महज 100 रुपये का भुगतान करना होगा। (Diwali gift from Maharashtra government)

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई
– महाराष्ट्र राज्य में राशन कार्ड रखने वाले करोड़ों परिवारों को इस बार दिवाली पर विशेष तोहफा (Diwali Gift) मिलने वाला है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इन परिवारों को किराना का एक विशेष पैकेट उपलब्ध कराने का मन बनाया है। इस पैकेट में जो सामान होगा, उससे राशन कार्डधारी घर में ही मिठाई (sweet) बना सकेंगे। इस पैकेट के लिए राशन कार्ड धारकों को महज 100 रुपये देने होंगे।

मंत्रिमंडल का फैसला

महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इस आशय का फैसला लिया। इस बैठक में तय हुआ है, कि राज्य के राशन कार्डधारकों को आगामी दिवाली त्योहार (Diwali Festival) के लिए 100 रुपये में किराने का सामान दिया जाएगा। इस सौ रुपये के पैकेट में एक किलो रवा (सूजी), शक्कर, मूंगफली खाद्य तेल और पीली दाल होगी। यह प्रस्ताव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा लाया गया है।

Advertisements

1.70 करोड़ परिवार को मिलेगा लाभ

मंत्रिमंडल के बयान में कहा गया है, कि “राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा है। वे राज्य द्वारा संचालित राशन की दुकानों से खाद्यान्न खरीदने के पात्र हैं।” इस बार उन्हें दिवाली का लाभ मिलने वाला है। (Happy Diwali)

आर्थिक मदद की पेशकश..

सरकार (Government) द्वारा इसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार, देश की खुदरा मुद्रास्फीति दर सात प्रतिशत है। इस पृष्ठभूमि में राज्य सरकार के सब्सिडी दरों पर आवश्यक वस्तुओं की पेशकश करने के फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किराने के सामान के पैकेज का उपयोग करके दिवाली के लिए नाश्ता और मिठाई तैयार करने में मदद मिलेगी। (Diwali 2022)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading