मुंबई में आफत की बारिश, जनजीवन हो रहा है प्रभावित

मुंबई का जनजीवन भारी बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है। कई मैनहोल में लोगों के गिरने की घटना तो कही लोकल ट्रेन में रुकावट, मुंबई की बेस्ट बसों को डायवर्ट किया जा रहा है। वडाला, कुर्ला,सायन, चेंबूर, मलाड, कलिना, अंधेरी और सांताक्रुज जैसे इलाकों में सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो चुकी है।

इस्माइल शेख
मुंबई-
देश की आर्थिक राजधानी एवं मायानगरी मुंबई में कल शाम से आसमान से आफत की बारिश हो रही है। आलम ऐसा है, कि बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में जलजमाव होना शुरू हो चुका है। शहर के वडाला, कुर्ला,सायन, चेंबूर, मलाड, कलिना, अंधेरी और सांताक्रुज जैसे इलाकों में सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो चुकी है। इन जगहों पर सड़कें बरसाती तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। बारिश का पानी राज्य के मंत्री नवाब मलिक समेत आम लोगों के घरों में प्रवेश कर चुका है।

भारी बारिश के कारण जलजमाव की तस्वीर

सड़कों पर बारिश का पानी भर जाने की वजह से लोगों की जान जोखिम में है। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं मौत को निमंत्रण देने वाले ओपन मैनहोल। बरसात में भारी जलजमाव के कारण पानी के रिसाव के लिए जगह-जगह बने गटर की लाईन के ढक्कन खोल दिए जाते हैं! इस दौरान और अधिक पानी जमा हो जाए तो खुला हुआ गटर का ढक्कन नजर नहीं आता, जिनमें गिरकर या तो लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं या फिर गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं।

Advertisements
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की तस्वीर

ऐसा ही एक मामला अंधेरी पश्चिम में हुआ है। जहां एक महिला हाथ में छाता लिए दफ्तर जा रही थी। लेकिन सड़क पर बरसाती पानी भरा होने के चलते महिला को यह मैनहोल दिखाई नहीं पड़ा। जिसकी वजह से महिला मैनहोल में गिर गई। गनीमत यह रही कि महिला को ज्यादा चोट नहीं आई। इसके कुछ दिन पहले भांडुप की एलबीएस रोड पर भी इसीप्रकार से एक महिला मैनहोल में गिर गई थी। कुछ साल पहले प्रभादेवी इलाके में एक डॉक्टर और घाटकोपर में एक महिला की मैंनहोल में गिरने से मौत हो गयी थी। बावजूद इसके प्रसाशन ने इससे कोई सबक नहीं लिया।

मध्य रेलवे लाइन की ट्रेनें लेट..

भारी बारसात का असर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं रेलवे ट्रैक पर भी पड़ा है। इसकी वजह से मध्य रेलवे की लोकल सेवा 20 से 25 मिनट देरी से चल रही है। कुर्ला और विद्या विहार के बीच रेलवे ट्रैक पर जलजमाव की वजह से ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। स्लो लाइन का ट्रैफिक भी कुर्ला और विद्याविहार स्टेशन के बीच में फ़ास्ट रूट पर डाइवर्ट किया गया है। हालांकि हार्बर लाइन पर फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। ट्रेनों की दिक्कत की वजह से लोग रेलवे ट्रैक पर भी चलते हुए नज़र आए।

लगातार हो रही है भारी बारिश..

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई शहर में सुबह सुबह तकरीबन 3 घंटे तक काफी जोरदार बारिश हुई जिसकी वजह से शहर में कई जगह जलजमाव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मीरा रोड में 73, जुहू में 136, महालक्ष्मी में 56, सांताक्रुज में 25 बांद्रा में 141 भायंदर में 53 और दहिसर में 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की दूसरी तस्वीर

भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जाने वाली बेस्ट की बसों को जलजमाव के कारण सड़क पर बंद न हो, इसलिए फिलहाल डायवर्ट किया गया है। शहर के मलाड और अंधेरी सबवे को भी जलजमाव खत्म होने तक बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आज दिन भर रुक रुक कर बारिश होने का अनुमान लगाया है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading