- Cyclone Tauktae: भारतीय नौसेना और तटरक्षक बलों ने ताउते के दस्तक देने से पहले मुंबई के निकट अरब सागर में फंसे दो बजरों में से मौजूद 317 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन 390 और लोग अब भी फंसे.
- ताउते तूफान का दिल्ली-एनसीआर समेत Up के कई हिस्सों में पड़ा असर! कई जगह हो रही है बारिश! अगले दो दिन तक उत्तर भारत के कई और हिस्सों में बारिश होने का अनुमान!
इस्माइल शेख
मुंबई- Cyclone Tauktae Update देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से गुजर ताउते तूफान के बाद यहां अरब सागर के समुंदर में कई जहाज फंस गए हैं! इन जहाजों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय नौसेना का बचाव अभियान जारी है! भारतीय नौसेना और तटरक्षक बलों ने ताउते के दस्तक देने से पहले मुंबई के निकट अरब सागर में फंसे दो बजरों में से मौजूद 317 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन खबर के मुताबिक 390 और लोग अब भी फंसे हुए या लापता बताए जा रहे हैं!
भारतीय नौसेना से क्या मिली जानकारी ?
भारतीय नौसेना से मिली जानकारी के मुताबिक, 707 कर्मियों को ले जा रहे तीन बजरों और एक ऑयल रिग सोमवार को समुद्र में फंस गया था! इनमें 273 लोगों को ले जा रहा ‘पी305’ बजरा, 137 कर्मियों को ले जा रहा ‘गल कंस्ट्रक्टर’ और एसएस-3 बजरा शामिल है, जिसमें 196 कर्मी मौजूद थे, साथ ही ‘सागर भूषण’ ऑयल रिग भी समुद्र में फंस गया था, जिसमें 101 कर्मी मौजूद थे! नौसेना द्वारा, अब तक ‘गल कन्स्ट्रक्टर’ में मौजूद सभी 137 और पी305 में मौजूद 273 में से 180 लोगों को बचा लिया गया है! नौसेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, कि “दमन के तटरक्षक वायु स्टेशन से संचालित दो चेतक हेलीकॉप्टरों ने ‘गल कन्स्ट्रक्टर’ में मौजूद कर्मियों के बचाया है!”
दिल्ली-एनसीआर समेत UP के कई हिस्सों में बारिश
मुंबई-गुजरात के बाद, ताउते तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत (Up) के कई हिस्सों में पड़ा है! तूफानी हवाओं के साथ कई जगह बारिश हो रही है! मौसम विभाग ने बताया, कि “ताउते चक्रवात के और कमजोर पड़ने के साथ अगले दो दिन में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है!” मौसम विभाग के अधिकारी ने यह भी जानकारी दी, कि “ताउते के उत्तर भारत की ओर बढ़ने पर दक्षिणी राजस्थान में बारिश हुई है!”
मौसम विभाग से मिली जानकारी!
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ताउते के कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम स्तर की बारिश होगी! दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है! मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र के लिए बुधवार को ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी किया हुआ है, साथ ही बारिश के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी जताया है! अधिक जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव है और दोनों मौसमी गतिविधियों के चलते बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है! ताउते चक्रवात के सोमवार रात गुजरात के तट पर दस्तक देने के बाद गुजरात में भारी बारिश हुई! इससे पहले यह चक्रवात पूरे पश्चिमी तट को प्रभावित कर चुका है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.