नेता हो या अभिनेता या देश का कितना ही बड़ा प्रतिष्ठित व्यक्ति क्यों न हो, कानून के आगे किसी की नहीं चलती। ऐसे ही एक मामले में गवाही को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। (Court’s warning against Malaika Arora, the case is related to Saif Ali Khan)
मुंबई- नेता, अभिनेता या दुनिया का कितना भी बड़ा आदमी हो कानून के आगे किसी की नहीं चलती। एक केस के सिलसिले में गवाह बनी फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को कानून का पालन नहीं करने के सिलसिले में मुश्किलें उठानी पड सकती है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान से जुड़े एक केस में मलाइका अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। साल 2012 में एक होटल में हुए झगड़े के मामले में मलाइका अरोड़ा गवाह बनी हैं। मगर वो कोर्ट के समन के बावजूद बयान दर्ज कराने अभी तक नहीं पहुंची। इस पर कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी है। (Court’s warning against Malaika Arora, the case is related to Saif Ali Khan)
मुंबई की एक अदालत ने मलाइका अरोड़ा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी है। साल 2012 में एक होटल में हुए झगड़े के मामले में मलाइका अरोड़ा को गवाह के तौर पर पेश होना था, लेकिन 29 अप्रैल को वो पेश नहीं हुईं। अदालत ने अप्रैल में ही मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। समन मिलने के बावजूद वो 29 अप्रैल को कोर्ट में पेश नहीं हुईं, कानूनी आदेश का पालन नहीं करने पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है। (Court’s warning against Malaika Arora, the case is related to Saif Ali Khan)
कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने कहा कि मलाइका को समन जारी किया गया था। समन की जानकारी होने के बावजूद वो जानबूझकर कोर्ट की कार्रवाई में पेश नहीं हुईं। इससे पहले कोर्ट ने मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था और उन्हें 29 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। (Court’s warning against Malaika Arora, the case is related to Saif Ali Khan)
बिना ब्याज लोन का झांसा देकर 1 करोड़ 14 लाख रूपये की ठगी
कोर्ट की चेतावनी
मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान मलाइका कोर्ट में नहीं पहुंचीं, लेकिन उनके एक वकील कोर्ट में मौजूद थे। इसके बाद चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने कहा, कि “जानकारी होने के बावजूद, वो जानबूझकर कोर्ट की कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रही हैं।” कोर्ट ने मलाइका को पेश होने के लिए आखिरी मौका दिया और कहा कि मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी। (Court’s warning against Malaika Arora, the case is related to Saif Ali Khan)
गैर जमानती वारंट
कोर्ट ने साथ में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मलाइका पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है। कोर्ट ने पहली बार 15 फरवरी को मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद 8 अप्रैल को दोबारा कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। (Court’s warning against Malaika Arora, the case is related to Saif Ali Khan)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.