देश में घटने लगे हैं कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट 14 प्रतिशत तक पहुंची

देश के बड़े शहरों में लक्षण आने के बाद लोग होम आइसोलेशन में ही सेल्फ टेस्टिंग किट का प्रयोग कर रहे हैं। आईसीएमआर की नई गाइडलाइन के बाद जहां देश के तमाम राज्यों में टेस्ट की संख्या कम हो रही है।

विशेष संवाददाता
मुंबई-
देश में कोरोना के मामलों को लेकर राहत भरी खबर है। लगातार तीसरे दिन देश में कोविड (Covid) के मरीजों के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को देश में इसकी संख्या दो लाख 58 हजार से ज्यादा थी, वहीं अब 24 घंटे के अंदर यह घटकर 2,38,018 हो चुकी है। भारत (India) में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 19 प्रतिशत से घटकर 14.43 प्रतिशत हो गई है।

वहीं ओमीक्रॉन संक्रमित पोस्ट मरीजों की संख्या 8891 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार भारत ओमीक्रॉन के कहर और कोरोना की तीसरी लहर को मात देता दिखाई दे रहा है, लेकिन जानकारों का कहना है, कि यह कहना थोड़ा जल्दबाजी होगी, क्योंकि आईसीएमआर की नई गाइडलाइन के बाद जहां देश के तमाम राज्यों में टेस्ट की संख्या कम हो रही है।

Advertisements

वही दिल्ली (Delhi) मुंबई (Mumbai) जैसे देश बड़े शहरों में लक्षण आने के बाद लोग होम आइसोलेशन में  ही सेल्फ टेस्टिंग किट का प्रयोग कर रहे हैं, जिसके डाटा को बहुत बार आईसीएमआर के पोर्टल में अपडेट नहीं किया जाता। यही कारण है, कि दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में 12 हजार और मुंबई (Mumbai) में 6 हजार के करीब नए मरीज सामने आए हैं, लेकिन मामलों की पॉजिटिविटी दर कम होने से सकारात्मक संकेत जरूर दिख रहे हैं।

नियम में बदलाव

रेमडेसिविर अब होम आइसोलेशन में उपचाराधीन संक्रमित को नहीं दी जा सकती। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ICMR) और एम्स ने मिलकर कोविड-19 (Covod-19) उपचार प्रोटोकॉल में बदलाव किया है। इसके तहत ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन थैरेपी नहीं दी गई है, उनके लिए भी इस दवा का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। रेमडेसिविर मात्र उन्हीं संक्रमितों को दी जाएगी, जिन्हें करीब 10 दिनों से इस तरह की परेशानी है। इसके साथ उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

बंगाल में लॉकडाउन से राहत

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमण की पाबंदियों (लॉकडाउन) के बीच लोगों को थोड़ी राहत दी जा है। खबर के मुताबिक, राज्य में अब रात 9 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के संग बजार खोले जा सकते हैं। वहीं बाहरी आयोजन रात 9 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ किए जा सकेते है। इसके साथ इंडोर इवेंट के लिए 200 लोगों को इजाजत दी गई है। जिम में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने को अनुमति दी जा चुकी है। इसके साथ ही जिम में कोरोना वायरस की दोनों डोज या आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट वाले कर्मचारी जा सकते हैं।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading