दुसरी कंपनियों को डाटा बेच दिया करती थी!
संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई– बांगूर नगर पुलिस ने आटोमोशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डाटा चोरी करने वाली एक महिला पर मामला दर्ज किया है! आरोप है कि, कंपनी के ग्राहकों का गोपनीय डाटा चुरा कर उपयोग कर रह थी! कंपनी की शिकायत पर बांगुर नगर पुलिस ने महिला कर्मचारी के खिलाफ गु.र.क्र. 202/19 के तहत भादवी की धारा 408, 66, 43 के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है!
मुंबई– बांगूर नगर पुलिस ने आटोमोशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डाटा चोरी करने वाली एक महिला पर मामला दर्ज किया है! आरोप है कि, कंपनी के ग्राहकों का गोपनीय डाटा चुरा कर उपयोग कर रह थी! कंपनी की शिकायत पर बांगुर नगर पुलिस ने महिला कर्मचारी के खिलाफ गु.र.क्र. 202/19 के तहत भादवी की धारा 408, 66, 43 के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है!
जानकारी के मुताबिक मलाड पश्चिम की आटोमोशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय मे आरोपी काम करती थी, आरोप के मुताबिक ग्राहकों के पर्सनल डाटा का दुरूपयोग कर रही थी!
58 वर्षिय, गांधी आटोमोशन के वरिष्ठ प्रबंधक अभयकुमार श्रृंगारपुरे, ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार 40 वर्षिय आरोपी नीतू को 2002 में न्यूनतम वेतन पर नौकरी दी गई थी! नीतू के अच्छे परफामेंस पर 2005 मे उसे पदोन्नति दी गई थी, जिसमे उसे कंपनी के महत्वपूर्ण फाइलों पर हस्ताक्षर करना साथ ही व्यावसायिक कार्यों को देखने की पूर्ण स्वतंत्रता दी गई थी! इसी दरम्यान उसने अपने पति चार्लस फर्नाडिस को सेल्स डिपार्टमैंट मे नौकरी पर रखवा लिया! यहीं से उसने अपने पति के साथ मिलकर कार्यायल के कुछ गोपनीय डाटा दुसरी कंपनी को अपनी कमाई के लिए चोरी करके दे दिया करती थी!
मामला तब प्रकाश मे आया जब, गांधी आटोमोशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बांगुर नगर पुलिस मे डाटा चोरी की शिकायत की, बांगूर नगर पुलिस की जांच मे साफ हो गया कि, नीतू ही कंपनी के डाटा चूरा कर बेचने का काम कर रही थी, जिसके बाद बागुंर नगर पुलिस ने नितू फर्नाडिस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, नीतू के पास से मोबाइल, लैपटाप जब्त कर लिया गया है, और पूछताछ की जा रही है!
आरोप के मुताबिक बहुत ही कम समय मे नितू फर्नाडिस ने 12 से 15 करोड़ की सम्पति जमा कर ली है! बांगूर नगर पुलिस थाने मे मामला दर्ज कर लगभग 25 दिन बीत चुके हैं पर आरोपी से पुलिस सिर्फ पूछताछ कर रही है, जिसपर आटोमोशन प्राइवेट लिमिटेड कपंनी के लोग बांगूर नगर पुलिस को आशंकित नजरों से देख रहे है! कंपनी के मुताबिक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय अग्रिम जमानत लेने मे कहीं सहायता तो नही कर रही है? कंपनी का मानना है पुलिस की पुछताछ मे नितू फर्नाडिस से कई और मामलों का भी खुलासा हो सकता है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.