CNG-PNG Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का जोरदार झटका, CNG-PNG गैस हुआ महंगा

CNG-PNG गैस के कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Mumbai और उसके आसपास अब सीएनजी की कीमत 86 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके साथ ही रसोई गैस की दरें भी बढ़ा दी गई है।

विशेष संवाददाता (डिजिटल डेस्क)
मुंबई-
त्योहारी सीजन के समय देश की आर्थिक राजधानी में रह रहे लोगों को महंगाई का जोरदार झटका लगा है। अब मुंबईकरों को त्यौहार के मौके पर लजीज पकवान बनाने या फिर ट्रैवल करने के लिए अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गैस वितरण कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सीएनजी के दाम 6 रूपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं। इसी के साथ पाइप के जरिए सप्लाई की जाने वाली पीएनजी (रसोई गैस) की कीमतों में चार रूपये प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है। CNG_PNG_Gas

नई दरें सोमवार रात से ही प्रभाव हो गई है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अब सीएनजी की कीमत 86 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, पीएनजी 52.50 रूपये प्रति एससीएम (SCM) हो गया है। मुंबई को पहले ही एक महंगे शहर के रूप में जाना जाता रहा है, कीमतों में इजाफे के बाद अब यहां के लोगों के जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ना तय है।

Advertisements

कारण ?

आप को बता दें, कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों में 40 प्रतिशत का इजाफा किया था। तभी ये तय हो गया था कि आने वाले दिनों में इसका असर कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की खुदरा कीमतों पर पड़ना तय है। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी इसी बात का हवाला देते हुए कहा कि 1 अक्टूबर से गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद ये कदम उठाना पड़ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में सीएनजी-पीएनजी गैस सप्लाई करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड भी बहुत जल्द राजधानी वासियों को जोर का झटका दे सकती है।

एक जानकारी के मुताबिक, प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल बिजली, उर्वरक, पॉवर ऑटोमोबाइल आदि उत्पन्न करने में होता है। इसी गैस का इस्तेमाल घरों में खाना पकाने के लिए पीएनजी के रूप में किया जाता है और गाड़ियों में ईंधन के रूप में सीएनजी का इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने से तमाम सेक्टरों के साथ-साथ आम आदमी भी सीधा प्रभावित हो रहा है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top