नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण 10 महीने से अधिक समय तक बंद रहे ज़रुरी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है! एसे स्कूलों को 27 जनवरी से पांचवीं से आठवीं क्लास के बच्चों के लिए खोला जा रहा है! राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए राज्य के लोगों के लिए घोषणा कर दी है! वहीं, बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से, कमिश्नर ईकबाल सिंह चहल ने एक आदेश जारी कर कहा, कि मुंबई में सभी विद्यालय और महाविद्यालय ‘अगले आदेशों तक’ बंद रहेंगे!
27 जनवरी से खोले जा सकते हैं
आप को बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत से कुछ हिस्सों में, वहां की कोविड-19 से संक्रमण के स्थिति के आधार पर नौंवी से 12वीं तक के कक्षाओं वाले स्कूल और जूनियर कॉलेज खुल गए थे! शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने जानकारी देते हुए कहा, कि “मैंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी थी, कि स्कूल पांचवीं से आठवीं तक की क्लासों के लिए 27 जनवरी से खोले जा सकते हैं!
शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने स्कूलों को खोलने से पहले कुछ हिदायत दिए हुए है! जिसमें उन्होंने बताया, कि “जिलाधिकारियों, नगर निगम आयुक्तों और जिला सिविल सर्जन समेत स्थानीय अधिकारियों को स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्णय लेने से पहले जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करना होगा!
दूसरी तरफ कोरोना वायरस पर ताज़ा मामलों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 3154 नए मामले, 45 की मौत दर्ज की जा चूकी है! शुक्रवार को 3145 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 45 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है!
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में कुल मामले 19,84,768 हो गए हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 50,336 पहुंच गया है! उन्होंने बताया कि दिन में 3500 मरीजों ने संक्रमण को मात दी जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले कुल मरीजों की संख्या 18,81,088 हो गई है! इसी के साथ संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 52,152 हो गई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.