मुम्बई पहुंचते ही Monalisa को मिला नया ठिकाना, फिल्म की शूटिंग के लिए ऐक्टिंग सिख रही है।

Mahakumbh: महाकुंभ में माला बेचने वाली Monalisa इन दिनों फिल्म की ऑफर मिलने के बाद से सुर्खियों में है। हालही में शूटिंग के लिए मोनालिसा मुंबई पहुंच कर ऐक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली है। (As soon as she reached Mumbai, Monalisa found a new place, she is learning acting for the shooting of the film)

Monalisa Video: महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा रातों-रात फेमस हो गई है। उनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ असली होते हैं तो कुछ फेक टेक्नोलॉजी एआई (AI Technology) के जरिए बनाए हुए भी वायरल हो रहे हैं। ऐसे में कई लोग जानना चाहते हैं कि इन दिनों मोनालिसा असल जिंदगी में कर क्या रही हैं। (As soon as she reached Mumbai, Monalisa found a new place, she is learning acting for the shooting of the film)

मोनालिसा ने शेयर किया वीडियो

Monalisa new look
मोनालिसा की ताज़ा तस्वीर

आपको बता दें, कि मोनालिसा ने हाल ही में एक फिल्म साइन की है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के गांव वाले घर में खुद आकर उन्हें फिल्म ऑफर की, जिसके लिए वो मान गईं। अब मोनालिसा मुम्बई में एक्टिंग सीखने के लिए आइ हुई हैं और मुम्बई के अपने कमरे से मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है। (As soon as she reached Mumbai, Monalisa found a new place, she is learning acting for the shooting of the film)

Advertisements

अपने नए घर की दिखाई झलक

मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपने घर की झलक दिखाती नजर आ रही हैं। मोनालिसा ने एक रील शेयर किया है, इस वीडियो में वो एक पंजाबी गाने पर लिप्सिंक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- ‘मेरी सुबह’। (As soon as she reached Mumbai, Monalisa found a new place, she is learning acting for the shooting of the film)

फैंस ने लुटाया प्यार

महाकुंभ मेले में लोगों के वीडियो रिकॉर्डिंग से बचने वाली मोनालिसा अपने ऑफिशियल चैनल पर आए दिन वीडियो शेयर करती नजर आ रही हैं और उनके वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटाते नजर आते हैं। मोनालिसा को चाहने वाले जल्द से जल्द उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को बेकरार हैं। आप को यह भी बता दें कि “वैलेंटाइन वीक” में मोनालिसा के घर पर गिफ्ट्स की लाइन लग गई है। कोई मेकअप किट दे रहा है तो कोई फूल भिजवा रहा है। (As soon as she reached Mumbai, Monalisa found a new place, she is learning acting for the shooting of the film)

वहीं हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा बेहद ही स्टाइलिश मेकअप और बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं। उनकी नशीली आंखें वीडियो को और भी खूबसूरत बना रही हैं। इस वीडियो में मोनालिसा का रूप रंग एक दम बदला नजर आ रहा है। मोनालिसा की अदाएं तो लोगों का दिल जीत रही हैं। (As soon as she reached Mumbai, Monalisa found a new place, she is learning acting for the shooting of the film)

ट्रैफिक कंट्रोल के लिए नई पॉलिसी ला रही महाराष्ट्र सरकार.. अब बिना पार्किंग के रजिस्ट्रेशन नही।

जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

आपको बता दें, कि मोनालिसा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग देखना चाहते हैं कि माला बेचने वाली लड़की कैसे एक फिल्म के लिए अपने टैलेंट को निखारती है। मोनालिसा एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। (As soon as she reached Mumbai, Monalisa found a new place, she is learning acting for the shooting of the film)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading