Air India Dubai Kozhikode Flight: दुबई से केरल आ रही एयर इंडिया विमान हादसा, 11 की मौत, देश के प्रधानमंत्री संग सभी नेताओं ने दुख व्यक्त किया!!

विशेष संवाददाता
केरला-
कोझीकोड में रनवे पर विमान के फिसलने का मामला सामने आया है! कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया! जानकारी के मुताबिक यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था! बताया जा रहा है कि विमान में 191 यात्री सवार थे! फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है! इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है! यह हादसा भारी बारिश के बीच शाम 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ! मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं!

Mumbai: कांदिवली का सार्वजनिक शौचालय गिर पड़ा, जीवहानी की घटना टली!

Advertisements

हादसे के बाद से ही देशभर के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त कर रहे हैं! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे पर दुख जताया! उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है! उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की! राज्य के डीजीपी ने इसपर जानकारी देते हुए बताया की हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है! साथ ही यह भी बताया की, अभी और 4 लोग अंदर फंसे हुए हैं, बचाव कार्य किया जा रहा है!

Mumbai: भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने फेसबुक लाइव के बाद कर ली खुदखुशी और टिवी एक्टर समीर शर्मा की पंखे से लटकती मिली लाश!! Click And watch facebook live video

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा, कि “कोझीकोड में हुए विमान हादसे से व्यथ‍ित हूं! दुख की इस घड़ी में उनके साथ हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है! घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए! केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जी से बात की है! अधिकारी घटनास्थल पर हैं, जिससे प्रभावितों को सभी सहायता मिल रही है!”

प्लेन हादसे की तस्वीर

समुंदर की हाईटाइड ने बढ़ाई मुंबई की मुश्किलें, हाई अलर्ट पर देश के प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की बात!!

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक और ट्वीट किया है! उन्होंने लिखा, “पुलिस और अग्निशमन दल को कारिपुर के कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में विमान दुर्घटना के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है! अधिकारियों को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं!” उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, कि ”मंत्री एसी मोइदीन कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बचाव प्रयासों का नेतृत्व करेंगे! Air India Dubai Kozhikode Flight एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई से कालीकट (CCJ) आ रही प्लेन के दुर्घटना स्थल पर पुलिस और अग्निशमन बल के जवानों को तैनात किया गया है!”

Maharashtra: राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पलूस शहर के जलापूर्ति योजना को दी मंजूरी!!

मौके से मिली शुरुआती तस्वीरों में विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है! विमान का मलबा रनवे और उसके आगे बिखरा पड़ा दिख रहा है! जानकारी के मुताबिक विमान संख्या  IX 1344 में सवार कई यात्री जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है! साथ ही प्लेन में दुर्घटना के समय आग नहीं लगने की जानकारी प्राप्त हो रही इससे ज़ाहिर है कि यात्री सुरक्षित हो सकते हैं! ऐसी जानकारी मिल रही है कि जब प्लेन लैंड की तो उस वक्त प्लेन में आग नहीं लगी! इससे यात्रियों के सुरक्षित होने का अनुमान लगाया जा सकता है!

Maharashtra: ST महामंड़ल के लिए 550 करोड़ रुपये देने की उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निर्णय!!

दुर्घटना की तस्वीर

देश के गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी है, कि “केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं! एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करें!” भारतीय जनता पार्टी के सांसद के.जे. अल्फोंस ने कहा, कि “विमान में सवार एक पायलट की मौत हो गई है जबकि कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है!”

Mumbai: लॉकडाउन में बंद घरों को लूटने वाले गिरोह का खुलासा, कुरार पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार!!

कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया, कि “दुबई से केरल के कोझिकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट लैंडिंग के दौरान क्रैश होने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं! यात्रियों और घायल की सूचना का इंतजार है, मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी यात्री इस भयानक घटना से बचे रहें! मेरी संवेदना क्रू मेंबर, यात्रियों और उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं!

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार दु:ख व्यक्त करते हुए कहा, कि “केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का हवाई जहाज दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर से काफी आहत पहुंची है! यह अत्यंत दु:खद घटना है!” उन्होंने अपघात में मरने वाले यात्री और क्रू मेंमबर्स को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “हादसे में घायल लोगों को डॉक्टरी मदद मिले और सभी जल्द स्वस्थ्य हो इसकी मैं कामना करता हूं!” उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया, कि “घटना में मुंबई के पायलट दीपक वसंत साठे की मृत्यु हो चुकी है! हवाई दल के लिए सेवा प्रदान करने वाले कुशल पायलट की मृत्यु दुःखद है! इनके परिवार के लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूँ!”

Maharashtra: पुणे-नाशिक हाई स्पीड डबल लाइन रेलवे परियोजना राज्य के लिए महत्वाकांक्षी- उप मुख्यमंत्री अजित पवार

अधिक जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्‍सप्रेस प्‍लेन, केरल के कोझिकोड में रनवे पर फिसलने के बाद करीब 50 यात्रियों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है! केरल में भारी बारिश के चलते यह विमान रनवे पर फिसल गया! ऐसी प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है! हादसे के बाद विमान दो हिस्‍सों में बंट गया! विमान दुबई से यात्रियों को लेकर केरल आ रहा था! इस घटना के बाद दुबई में मौजूद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है! हेल्पलाइन नंबर – 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के 5 सदस्य सवार थे! अधिकारियों ने कहा कि विभाग में सभी लोगों को निकाल लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है!

मुंबई में लगातार बारिश से हुआ पानी-पानी, दो जगह भूस्खलन का मामला, बाल-बाल बचे लोग!!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading