विशेष संवाददाता
मुंबई- 23 जून बुधवार को एक बेहद दर्दनाक वाकया सामने आया है। चांदिवली परिसर की एक महिला ने 12वीं मंजिल पर स्थित अपने घर से बच्चे समेत नीचे छलांग लगा दी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पवई, साकिनाका के पास चांदीवली इलाके की इस घटना में मृतक रेशमा त्रेनचिल (44) ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें पड़ोसियों पर आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी उसके बच्चे के शोर मचाने को लेकर लगातार शिकायत करते थे।
मामूली बात पर आत्महत्या की इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मृतका का पड़ोसी बताया जा रहा है। मृतक त्रेनचिल के पति की हाल ही में कोरोना के कारण मौत हो गई है और वो अपने 7 साल के बेटे के साथ फ्लैट में अकेली रहती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार अप्रैल में ही इस बिल्डिंग में रहने आया था और पड़ोसियों से उनका लगातार विवाद चल रहा था, पड़ोसी उसके बच्चे के शोर मचाने को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे।
महिला डिप्रेशन में भी थी
मृतका के पड़ोस में अयूब खान (67 वर्ष), उसकी 60 साल की पत्नी और बेटा शादाब रहता है। खबरों में यह भी कहा गया है कि पति सरत मुलुकुतला की 23 मई को मौत के बाद से महिला डिप्रेशन में भी थी। वह एग्रीकल्चर कमोडिटीज के ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में चीफ बिजनेस ऑफिसर थे।
दुःख की बात यह है, कि पति अपने माता-पिता की देखभाल के लिए बनारस गए थे, जिन्हें सफर के दौरान कोविड का संक्रमण हो गया, इसके अलावा उनके मां-बाप की भी संक्रमण के चलते मौत हो गई और फिर मुलुकुतला भी चल बसे। घटना में मृतक त्रेनचिल ने अपने पति की मौत पर सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर बेहद मार्मिक पोस्ट भी लिखी थी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.