- फुटपाथ पर चलने वाले राहगीर हो रहे हलकान
- मामला फुटपाथ पर खुलेआम चूल्हा जलाकर
- बनाए जा रहे पकवान का
इस्माइल शेख
मुंबई– जोगेश्वरी इलाके में एक ही इमारत में स्थित पैसेज पर कुल 8 दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा कर BMC प्रशासन की धज्जियां उड़ा दी है। वहीं के/वेस्ट का मनपा प्रशासन अपनी आंखों पर पट्टियां बांधकर धृतराष्ट्र बना बैठा है। जबकि अवैध गाला धारकों द्वारा सरकारी टैक्स की चोरी कर मनपा के राजस्व को लाखो का चूना लगाया गया है। साथ ही फुटपाथ की जगह पर चूल्हा जलाकर खुलेआम पकवान बनाए जा रहे हैं। जिसकी वजह से फुटपाथ पर चलने वाले राहगीर भी हलकान हो रहे है। वहीं दुकानदारों और फुटपाथ पर चलने वाले राहगीरों के बीच हमेशा मारपीट का अंदेशा बना रहता है।
इमारत के पैसेज में कब्जा
आप को बता दें, कि जोगेश्वरी (पश्चिम) एस.वी. रोड़ पर राज नगर के सामने “रिपोन अपार्टमेंट” के दुकान क्रमांक 1 हुदा मैडिकल, 2 पैशन शूज़, 3 और 4 शितल स्वीट्स, 5 नूर ऑप्टिशियन, 6 ओमेर मैडिकल, 7 शितल केक शोप, 8 केक एण्ड मोर, सभी गाला मालिकों ने अपनी-अपनी दुकान के सामने की खुले पैसेज पर कब्जा कर अपनी-अपनी फुटपाथी दुकाने खोल रखी है।
हालांकि दुकान क्रमांक 3 और 4 शितल स्वीट्स के बाहर ही खुले में चूल्हा जलाकर इमारत विभाग की मिलीभगत से बिना किसी खौफ के अवैध गाला धारकों द्वारा व्यापार चलाया जा रहा है। वो भी फुटपाथ पर। यह कहां का न्याय है? जनता के टैक्स से बने फुटपाथ पर जनता को ही चलाना दुर्लभ हो गया है। क्या मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल के पास इसका जवाब है? यदि है तो जनता को बताएं।
अब तक यहां बृहन्मुंबई महानगर पालिका के/पश्चिम विभाग की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं देखी गई है। जबकि सभी दुकानदार अपने इलेक्ट्रिक फ्रिज और इलेक्ट्रॉनिक आईटम अवैध कब्जा कर फुटपाथ की जमीन पर अपनी अपनी दुकान खोल रखी है। यहां बच्चों का आना जाना भी रहता है जो काफी घातक हो सकता है। लोगों के चलने फिरने की फुटपाथ की जमीन भी इन दुकानदारों ने अपने कब्जे में कर रखी है। ऐसे में राहगीरों को यहां से गुज़रने में, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन दुकानदारों ने फुटपाथ की काफी जमीन हथिया ली है।
खास जानकारी के मुताबिक, शितल केक शोप का मालिक अपनी दुकान के नीचे बेसमेंट बनाकर बैठ गया है। इतना बड़ा अवैध बांधकाम बगैर इमारत विभाग के अभियंता की इजाज़त के बिना नामुमकिन है। जाहिर सी बात है, कि यहां बांधकाम हुआ है। इसका मतलब बृहन्मुंबई महानगर पालिका के/पश्चिम विभाग के इमारत व बांधकाम विभाग द्वारा इन दुकानदारों को समर्थन प्राप्त है।
फिलहाल इसको लेकर मनपा आयुक्त को लिखित पत्र देकर तोड़क कार्रवाई की मांग की गई है और जल्द से जल्द इन दुकानदारों पर कानूनी प्रक्रिया जारी कर फुटपाथ को साफ करने का अनुरोध किया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Sextortion: लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला 19 साल का युवक गिरफ्तार - Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: Shivsena: बढ़ीं योगेश भोईर की मुश्किलें। - Indian Fasttrack (Electronic Media)