इस्माईल शेख
मुंबई-गोवंडी (Govandi) स्थित शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) इलाके से 5 वर्षीय बच्चे के अपहरण (Kidnapping) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि शिवाजी नगर पुलिस (Shivaji Nagar Police) ने 24 घंटे के भीतर बच्चे को नालासोपारा (Nalasopara) इलाके से ढूंढकर, सुरक्षित उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है। इसके साथ ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार (Kidnapper Arrested) कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम भी सफलता पूर्वक कर दिया गया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रशांत हातिम ने बताया कि आरोपी का नाम 23 वर्षीय गुलाम नबी अलीमुद्दीन बेग है।
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पांच साल के बेटे का अपहरण हो गया है। हमने तुरंत सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ काले, सब इंस्पेक्टर प्रशांत हातिम, बाबू बेले, माणिक जाधव, महिला सब इंस्पेक्टर रेखा दिघे की टीम गठित की।
बदले की भावना और किडनैपिंग..
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि इलाके के सीसीटीवी कैमरे और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नालासोपारा इलाके में जाल बिछाया और उसके बाद पहले किडनैपर गुलाम बेग को हिरासत में लिया और उसके बाद उसकी निशानदेही पर बच्चे को रेस्क्यू किया गया। जांच में सामने आया है कि बेग से पीड़िता की दोस्ती थी और उससे बदला लेने के लिए उसने यह किडनैपिंग की थी। मामले की अभी और अधिक तहकीकात पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.