वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के मुंबई से मनमाड तक चलने वाली 12109 पंचवटी एक्सप्रेस का सोलहवाँ वार्षिकोत्सव बुधवार को मनाया गया जिसमें एडीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम और डिप्टी डीसीएम ने भाग लिया।
यह एक आदर्श कोच के रूप में जाना जाता है यह कोव्ह प्रथम क्लास पास कोच है। इस कोच की खास बात आप को बताते हुए बड़ी खुशी होती है, के यह कोच तीन बार लिमका बुक ऑफ रिकार्ड (limca book of records) में अपनी खासियत दर्ज कर चुका है।
भारतीय रेल का वार्षिकोत्सव..
इस कोच के लिए स्व. बिपिन गांधी के अथक प्रयासों से सन 2007 में 28 मार्च से चलाई जा रही है! जिसमे मेडिकल सुविधा उपलब्ध है! अधिक महत्वपूर्ण जानकारी के मुताबिक इसमें राज्य और केंद्र सरकार के रिटायर्ड और कार्यरत कर्मचारी प्रतिदिन सुगम यात्रा करते है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.