वी बी माणिक
मुंबई- मध्यरेल के कल्याण रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के लिए जाने और आने वाले यात्रियों के साथ खूब जोरदार वसूली की जा रही है। इसी सिलसिले में रविवार को विजिलेंस विभाग ने हेड टीसी चिंटू शर्मा को एक अज्ञात यात्री से जबरी 1500 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के कारण उसको गिरफ्तार कर लिया है। Central Railway विजिलेंस विभाग
Central Railway Kaylan junction And Corruption New’s
लेकिन सोमवार को भी कल्याण रेलवे स्टेशन पर टीसीओ द्वारा उत्तर भारतीय यात्रियों को जमकर लुटा जा रहा था। फिलहाल गिरफ्तारी के बावजूद यहां तैनात कर्मियों को कोई फरक नहीं पड़ रहा है। कल्याण स्टेशन पर तैनात इंचार्ज सीटीआई की मनमानी काफी बढ़ गयी है! इसकी पूर्ण जानकारी सीनियर डीसीएम को होते हुए भी कोई कार्रवाई नही की जा रही है। शायद लूट खसोट की मलाई उच्च स्तर पर बटवाई जा रही है। Central Railway विजिलेंस विभाग
विजिलेंस ने रंगे हाथों हेड टीसी को पकड़ा..
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्यों, कि डीसीटीआई कार्यालय का एक टीसी प्रतिदिन कल्याण स्टेशन पर देख रेख के लिए आता तो है, लेकिन वह यहा क्या देखता है ये भगवान ही जानता है। आम आदमी को यहां पता चल जा रहा है, कि यहां बिना कारण ही खास कर उत्तर भारतीय यात्रियों के साथ दुर्व्यवहारपूर्ण तरीके से परेशान करते हुए उनसे पैसों की वसूली की जा रही है। इसकी पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने का कारण ये है, कि अगर आप भी कहीं यहां से सफ़र करने जा रहे हैं, तो अपने लिए खुद ही सावधान रहें। गलती से इनके चंगुल में अगर आप फंस गए तो आप की शिकायत तक यहां सुनने वाला कोई नहीं है। Central Railway विजिलेंस विभाग
इसके साथ आप को यह भी बता, दें कि कल्याण के टीसीओ की गुंडागर्दी काफी बढ़ गयी है कल्याण स्टेशन से एक रेलवे अधिकारी का अवैध माल भी बिना बुकिंग के सप्लाई टीसी ही करते है। यहां जरुरत है, कि प्रशासन का कोई तो नेक अधिकारी इन पर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़े अस्तर पर कानूनी कार्रवाई करें। अन्यथा ये भ्रष्टाचार कहीं मध्यरेल और भारतीय रेल की आम लोगों के प्रति सभ्यता को ही बर्बाद न कर दें? Central Railway विजिलेंस विभाग
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.