नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार शिवसेना केवल अपने 40 विधायकों (MLA) की देखभाल में पैसे उड़ा रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 105 विधायक इस दोगले फंड के व्यवहार से नाखुश हैं। विधासभा में बजट को लेकर विपक्षी नेता ने अपने संवाद में कहा।
एकनाथ शिंदे के 40 MLA..
आप को जानकारी देते हुए बता दें, कि उद्धव ठाकरे से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पिछले साल जून के महीने में राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा के 105 विधायकों के समर्थन से एकनाथ शिंदे अपने 40 विधायकों (MLA) की बदौलत कुल 228 विधायकों को लेकर महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।
भाजपा के विधायक नाखुश..
सोमवार 13 मार्च को विधानसभा में अजित पवार ने बजट पर बोलते हुए कहा, कि ‘भाजपा के विधायकों में बेचैनी है।’ उन्होंने ये भी दावा किया, कि सरकार द्वारा शिवसेना के विधायकों पर पैसे लुटाए जा रहे हैं।’ राकांपा नेता अजित पवार ने कहा, कि ’40 विधायकों की देखभाल के लिए फंडींग के तौर पर पैसे उड़ाए जा रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, कि ‘इसमें संदेह है कि क्या यह 288 विधायकों में से केवल 40 की सरकार है। यहां तक कि भाजपा के 105 विधायक भी नाखुश हैं। वे शांत हैं पर बहुत बेचैन हैं। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उन्हें धैर्य रखने के लिए कहा गया है क्योंकि यह विपक्ष में बैठने से बेहतर है।’
उद्धव को लगा एक और ताज़ा झटका..
उद्धव ठाकरे गुट के भूषण देसाई ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया है, जिससे उद्धव ठाकरे गुट को बहुत बड़ा ताज़ा झटका लगा है। एक तरफ जहां शिवसेना का नाम और पार्टी चिन्ह धनुष बाण जाने के बाद उद्धव ठाकरे की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं ऐसे में उद्धव के करीबी रहे सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वाइन कर ली है।
इससे उद्धव ठाकरे को एक बहुत बड़ा राजनितिक ताज़ा झटका लगा है। वहीं, भूषण के पिता सुभाष देसाई ने इस पर चिंता जताते हुए कहा, कि उनके बेटे के इस घिनौने कदम से पार्टी और ठाकरे परिवार के प्रति उनकी वफादारी कम नहीं होगी। भूषण देसाई ने शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की। इस दौरान भूषण देसाई ने कहा, कि ‘मुझे एकनाथ शिंदे पर पूरा भरोसा है।’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.