चुनाव की खास जानकारीयां :-इस बार चुनाव नियमों मे कुछ बदलाव किए गए हैं!
यह नियम Electronic device (EVM) के इस्तेमाल पर देशभर मे हुऐ हंगामे के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तय किया गया है!
इस बार चुनाव मे पारदर्शिता लाने के लिए EVM के साथ VVPAT मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है!
इसके तहत जब आप मतदान करने बूत पर जाओगे, तो वहां EVM मशीन के पास ही एक और VVPAT मशीन लगा हूआ होगा, मतदाता को इस पर खास ध्यान देने की यह जरूरत है कि, जब मतदान के लिए आप किसी एक बटन को दबाऐंगे तो उन्हें मशीन से बीप की आवाज सुनाई देगी पर इसके पश्चात हमें बटन पर से दबाव कम नही करना है और ना ही अपनी उंगली को बटन से हटाना है, आप के वोट के बाद 7 सेकंड मे VVPAT के स्क्रीन पर एक पर्ची दिखाई देगी, उस पर्ची की जांच कर ले की जिसे आप ने वोट दिया है वही पर्ची दिखा की नही, संदेह होने पर शिकायत कर सकते हैं!
अपने कीमती मत को जाया ना करें..
यह जानकारी जितना हो सकें औरों को भी भेजें..
जनहित मे जारी..
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.