वी. बी. माणिक
मुंबई- बृहनमुंबई महानगर पालिका स्थित शिवसेना कार्यालय को बचाने के लिये ठाकरे गुट के पूर्व महापौर और नगरसेवक कार्यालय के बाहर कब्जे के लिए बैठ गए पूर्व महापौर श्रीमती स्नेहल आम्बेरकर ने बयान में कहा कि असली शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की है न कि एकनाथ शिंदे की।
सोमवार सवेरे से ही कार्यालय के बाहर नगरसेवकों की भीड़ लगी है पूर्व महापौर ने आगे कहा, कि “हिम्मत है तो शिंदे गट के नगरसेवक यहाँ पर आकर दिखाए।” उन्होंने आगे कहा, कि “22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में केस का फैसला आएगा तो देखा जायेगा।”
कैसा रहा मुख्यालय का बंदोबस्त?
आज मंत्रालय में शिंदे गुट ने शिवसेना कार्यालय पर कब्जा कर लिया अब मनपा पर कब्जे की तैयारी है पर शिंदे गुट का कोई भी नगर सेवक नही आया मनपा मुख्यालय पर भारी पुलिस बन्दोबस्त किया गया है। ताकि किसी भी प्रकार घटना को रोका जा सके।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: टीपू सुलतान का मुद्दा बना सियासी घमासान ! - Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: शिंदे गुट कर रहा है बड़ी तैयारी, ठाकरे के हाथ से जाएगा बहुत कुछ - Indian Fasttrack (Electronic Media)