इस्माईल शेख
मुंबई- मालाड़ पश्चिम के चिंचोली बंदर स्थित, एव्हरशाईन मॉल में मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने छापामारी करते हुए फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। यहां “प्लेटिनम ट्रेड्ज़” नामक ऑफिस बनाकर फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए लोगों को आर्थिक मुनाफा कराने का झांसा दिया जाता था।
मुंबई पुलिस के क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया, कि शुक्रवार 3 जनवरी छापामारी के दौरान एक लैपटॉप 4 मोबाइल फोन, 3 बैंक के पासबुक, एक इंटरनेट राउटर और 3 कार्ड स्वाईप मशीन जब्त किया गया है। उन्होंने बताया, कि मालवनी के रहने वाले 31 वर्षीय शुभम ओमप्रकाश यादव और 25 वर्षीय सनोहर मोहन साहनी www.platinumtradez.in नामक वेबसाइट बनाकर “प्लेटिनम ट्रेड्ज़” कंपनी को फॉरेक्स ट्रेडिंग में एक्सपर्ट बताते हुए, लोगों को ज्यादा मुनाफा कराने का दावा किया जाता था।
पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार आरोपी यहां अपने कार्यालय में कॉल सेंटर बनाकर लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए ज्यादा मुनाफा कराने का दावा किया करते थे। अपने वेबसाइट के जरिए दुबई की फॉरेक्स ट्रेडिंग एजंट कंपनी www.zanfxm.com में खाता खोलकर पहले ऑनलाइन मुनाफा दिखाते और बाद में नुकसान दिखा दिया जाता था। हालांकि ग्राहक का किसी भी तरह का एकाउंट खोला ही नहीं जाता था।
फिलहाल पुलिस ने नकली कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बांगुरनगर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की और अधिक तहकीकात बांगूर नगर की पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.