इस्माईल शेख
मुंबई– सरकारी आदेश का पालन करते हुए मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने मालाड़ पूर्व के कुरार पुलिस थाने की हद में, प्रतिबंधित गुटखा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को एक टेम्पो गुटखे के कुल 12 लाख 24 हजार रुपये किमत का सामान जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पालघर जिले के वसई तालुका का रहने वाला 27 वर्षीय राहुल धनबहादूर दास उर्फ टेका गुरुवार 2 फरवरी को मालाड़ पूर्व, कुरार गांव कटिंग नंबर 10, गांधीनगर इलाके में एक टेम्पो से भरा गुटखा लेकर 40 वर्षीय सिपाहीलाल भवई पटेल के पास आया था, पटेल यहीं रहता भी था।
Mumbai Crime Branch
मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया, कि टेम्पो से 4 लाख 99 हजार 200 रुपये किमत का प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया गया! दोनों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की तो उसके घर से 1 लाख 24 हजार 800 रुपये का और भी प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया गया।
Maharashtra Hindi latest News gutkha Smuggling Malad kurar police Breaking News
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया, कि कार्रवाई के दौरान कुल प्रतिबंधित गुटखे की किमत 6 लाख 24 हजार रुपये और साथ में 6 लाख रुपये टेम्पों की मिलाकर कुल 12 लाख 24 हजार रुपये बाज़ार मुल्यांकन के मुताबिक आंकि गई है! मामले को लेकर गु.प्र.शा.गु.अ.वि. गु.र.क्र.8/23 (कुरार पुलिस गु.र.क्र.81/23) में भारतीय दंड संहिता की धारा 328, 188, 272, 273 और अन्न सुरक्षा एवं मानक कानून की धारा 59 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गुरुवार शाम 8:30 को गिरफ्तार किया गया है। मामले की और अधिक तहकीकात क्राईम ब्रांज यूनिट 11 के पुलिस द्वारा की जा रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.