सोशियो पनोरमा फॉर एक्शन रिसर्च एंड कम्युनिकेशन ह्यूमेन-( स्पार्च ), संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) और सिंधु नाट्य रंग “स्पार्च की सांस्कृतिक शाखा” के सहयोग से 3 दिवसीय “6th स्पार्च थियेटर महोत्सव”18, 19 और 20 जनवरी को प्रबोधंकर ठाकरे नाट्य मंदिर बोरीवली (पश्चिम) मुंबई, महाराष्ट्र में पेश किया गया |
18 जनवरी को “6th स्पार्च थियेटर महोत्सव” के साथ-साथ स्पार्च के नये अभियान “प्लेज इंडिया फॉर थिएटर (थिएटर टीचेस अस वे ऑफ़ लिविंग) जिनके ब्रांड एंबेसडर पदम श्री डी. पी. सिन्हा जी है, इसका उद्घाटन सांसद गोपाल शेट्टी के शुभ हाथों से हुआ | स्पार्च की अध्यक्षा खुशबू गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा, कि इन 3 दिनों के महोत्सव में बहुत सारे जाने-माने लेखको और निर्देशको के नाटक मंच पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया |
स्पार्च थियेटर महोत्सव
मुंबई उपनगर पत्रकार संस्था का “लिट्टी चोखा” समरोह संपन्न

जिनमें दुश्मन “हिंदी हास्य नाटक” पदम श्री डी.पी. सिन्हा जी द्वारा लिखीत “स्पार्च थिएटर रिपर्टरी” द्वारा रिशु गुप्ता के निर्देशन में मंच पर प्रस्तुत किया गया | जिसके मुख्य कलाकार खुशबू गुप्ता, कुलदीप वशिष्ठ, तृप्ति ठाकर, असलम खान, रिशु गुप्ता, शिवाय, चांदनी डुगल, निमेष, रिमा और अन्य कलाकार है | हिंदी नाटक “खुला आसमान”,“सलाम बॉम्बे फाउंडेशन एकेडमी ऑफ आर्ट” द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका लेखन और निर्देशन सचिन जाधव ने किया है | नाटक “टाकीत टाकीत था” कत्थक नृत्य पर आधारित एक म्यूजिकल ड्रामा “मेकिंग आर्ट” द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका लेखन और निर्देशन मुकेश जाधव ने किया है और कोरियोग्राफी मेधा दिवेकर, उर्वशी थोसार ने किया है |
डॉक्टर शंकर शेष द्वारा लिखित नाटक “आधी रात के बाद” रिशु गुप्ता के निर्देशन में “स्पार्च थिएटर रिपर्टरी” द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके मुख्य कलाकार खुशबू गुप्ता, कुलदीप वशिष्ठ, असलम खान है, आफताब हसनैन द्वारा लिखीत नाटक “आफताब मुकेश” जो एक सोशल सैटायर है “इंटरनेशनल ग्रीनपीस ग्रुप” के द्वारा नलिनी नामजोशी के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया | महोत्सव में फिल्म अभिनेता दीपिका सिंह, दुर्गेश कुमार, फिल्म डायरेक्टर वकील सिंह, योगेश पागरे आदि पधारे |
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: घुसपैठी गिरफ्तारी, जांच में जुटी पुलिस - Indian Fasttrack (Electronic Media)