इस्माईल शेख
मुंबई- मायानगरी मुंबई से सटे कल्याण के मानपाड़ा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर उनसे मुलाकात करती थी और मौका मिलने पर अपना हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाया करती थी। मानपाड़ा पुलिस ने इसके पास से एक रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस, सोने के आभूषण, महंगी घड़ी और मोबाइल फोन कुल मिलाकर 20 लाख रुपये का माल बरामद किया है।
Mumbai Maharashtra News Update latest News Kalyan Dombivali Crime News Social Media Facebook Revolver Recovery Police case
मानपाड़ा पुलिस थाने के इंचार्ज शेखर बागड़े से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार महिला ने महेश पाटिल नामक व्यक्ति से प्यार का झूठा बहाना बनाकर हॉटेल के रुम से पाटिल का सारा सामान लूट कर फरार हो गई थी। पाटिल की शिकायत पर जांच शुरु की गई। शिकायतकर्ता ने बताया, कि महिला से पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी! इस मामले में महिला का साथ देने वाले उसके दोस्त की भी गिरफ्तारी हुई है।
Mumbai Maharashtra News Update latest News Kalyan Dombivali Crime News Social Media Facebook Revolver Recovery Police case
मामले की पड़ताल कर रहे असिस्टेंट इंस्पेक्टर तारमले और वनवे की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली के रहने वाले महेश पाटिल को गिरफ्तार महिला ने फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी। दोनों में दोस्ती हुई। महिला ने महेश पाटिल को होटल में खाने पर बुलाया। दोनों होटल के एक कमरे में खाना खा रहे थे। इस दौरान महेश जरा सी देर के लिए वाशरुम चले गए तभी महिला ने सोने के आभूषण, लाइंसेसी रिवॉल्वर और सोने की घड़ी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई।
Mumbai Maharashtra News Update latest News Kalyan Dombivali Crime News Social Media Facebook Revolver Recovery Police case
चोरी में रिवॉल्वर भी शामिल था, इसलिए सूचना मिलने पर मानपाड़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने पर पुलिस को मालूम हुआ कि उक्त महिला गोवा में छिपी है। जिसके बाद पुलिस की टीम गोवा के लिए रवाना हो गई और आरोपी महिला एवं उसके एक साथीदार विलेंडर डिकोस्टा को हिरासत में लेकर वापस आ गई।
Mumbai Maharashtra News Update latest News Kalyan Dombivali Crime News Social Media Facebook Revolver Recovery Police case Indian Fasttrack
पुलिस ने बताया, कि दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस, सोने के आभूषण, घड़ियां और मोबाइल फोन कुल मिलाकर 20 लाख का माल बरामद किया है। आगे की जांच मानपाड़ा पुलिस थाने के इंचार्ज शेखर बागड़े, असिस्टेंट इंस्पेक्टर तारमले और वनवे की टीम कर रही है। इस गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.