इस्माईल शेख
मुंबई- ‘सबका मालिक एक’ कहने वाले दहिसर पूर्व के शांतिनगर ड़ोंगरी के साई बाबा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को दहिसर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए और भी 7 अपराधीक मामलों का खुलासा किया है। ये बदमाश चोरों ने मंदिर के गर्भ में रखे लकड़ी की दान पेटी चूरा ले गए और इसी चोरी के समय मंदिर के सोते हूए पुजारी के तकिए के नीचे से मोबाइल फोन भी उडा ले गए। जब हालात का पता चला, तब तक सुबह हो चुकी थी पंडित की आंख सवेरे 5 बजे खुली। तब तक ये बदमाश अपने नशे के ख़ातिर यहां चोरी करते हुए हाथ साफ कर चूके थे। Indian Fasttrack News Dahiser Crime News Mumbai Police Maharashtra latest news updates Sai Baba Temple thief Arrested Crime investigation Fasttrack News Hindi News live updates
Sai Baba : साई बाबा मंदिर में चोरी
पुलिस के रिकार्ड में पंडित द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक 13 हजार रुपए का मोबाइल फोन और 8 हजार रुपए दान के पैसों की चोरी होने की दहिसर पुलिस को 13 दिसंबर को जानकारी प्राप्त हूई। दहिसर पुलिस थाने अंतर्गत इस घटना को लेकर मुंबई परिमंडल- 12 की पुलिस उपायुक्त श्रीमती स्मिता पाटील जी ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटिल के पेश दस्तावेजों को देखते हुए प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जानकारी दी, उन्होंने कहा, कि दहिसर पुलिस थाना अंतर्गत गु.र.क्र. 1738/2022 में भारतीय दंड़ संहिता की धारा 380 और 457 दर्ज किया गया था। इस केस की छानबीन करते हुए दहिसर पुलिस की स्पेशल टीम ने और भी 7 अपराधीक मामलों का खुलासा कर दिया। Indian Fasttrack News Dahiser Crime News Mumbai Police Maharashtra latest news updates Sai Baba Temple thief Arrested Crime investigation Fasttrack News Hindi News live updates
Indian Fasttrack News
इस केस की पड़ताल कर रही दहिसर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटिल से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 7 अपराधीक मामलों में 3 आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन 3 बाइक, मंदिर से चुराई हुई दान पेटी, और नकद 8 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है। ये आरोपी आदतन शातिर चोर है जो नशे और अय्याशी के लिए मंदिर को टार्गेट कर चोरी किया करते थे। ऐसी चोरीयां करना इन्हें सबसे आसान लगता था। Indian Fasttrack News Dahiser Crime News Mumbai Police Maharashtra latest news updates Sai Baba Temple thief Arrested Crime investigation Fasttrack News Hindi News live updates
पकड़े गए तीनो आरोपीयों का नाम 22 वर्षीय अब्बू इक़बाल अहमद खान, 22 वर्षीय शाहिद अली मोहम्मद शेख, 19 साल का अर्जुन उर्फ काल्या नरसिंग विश्वकर्मा बताया जा रहा है। इन सभी को मुंबई और मुंबई शहर से सटे मीरा रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक इन तीनो आरोपियों के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज है। दहिसर पुलिस ने इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुवे 7 अपराधी मामलों का इसी समय खुलासा कर दिया। Indian Fasttrack News Dahiser Crime News Mumbai Police Maharashtra latest news updates Sai Baba Temple thief Arrested Crime investigation Fasttrack News Hindi News live updates
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: भायखला पुलिस ने किया जबरन चोरी का खुलासा - Indian Fasttrack (Electronic Media)