इस्माइल शेख
मुंबई- जुहू इलाके में शनिवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध खुफिया एजेंसी की एक टीम ने जाल बिछाकर बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले की एक पूर्व पार्षद के पति की हत्या (Murder) में कथित रूप से शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया, कि सुजीत मेहता की हत्या (Murder) में कथित रूप से शामिल थे। (Maharashtra News)
Mumbai Police से मिली जानकारी..
रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि हत्या (Murder) के आरोप में 22 वर्षीय सनतकुमार जयकुमार सिंह उर्फ (शुभम सिंह) और 20 वर्षीय सोनूकुमार विनय भारती उर्फ (शुभम गिरी) को जुहू इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया, कि दोनों से पूछताछ में सामने आया कि वे सुजीत मेहता की हत्या (Murder) में कथित रूप से शामिल थे। उन्होंने यह भी बताया, कि एक पूर्व पार्षद के पति मेहता की हत्या इस साल अगस्त में बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र में की गई थी। (Maharashtra News)
उन्होंने बताया कि इस हत्या (Murder) को लेकर (Bihar) अंबा पुलिस थाने में हत्या और हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहां से ये दोनों आरोपी सनतकुमार और सोनूकुमार फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों मुंबई (Mumbai) आ गए और यहां पहचान बदल कर रह रहे थे। (Crime News)
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि सनतकुमार सिंह बिहार (Bihar) में एक और हत्या (Murder) के मामले में शामिल था और उस मामले में वह गिरफ्तारी के बाद जमानत पर चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बिहार (Bihar) पुलिस को सूचित कर दिया है। (Mumbai)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: कूरियर के जरिए ड्रग्स की तस्करी, तीन गिरफ्तार mumbai, News, क्राईम, गुजरात, देश के अलग-अलग राज्य, महाराष
Pingback: Mumbai: निर्दयी बाप ने मासूम बच्चे की हत्या कर दी!
Pingback: सरकारी कामगारों की शिंदे गुट में हो रही है जोरदार भर्ती