संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – सोशल मीडिया पर हो रही है ठगी! कई लोग अपनी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर अपनी बेहतरीन छवी पेश करते हुए,लोगों को फंसाने और लूटने का काम करते हैं, आए दिन ऐसे अलग-अलग मामले प्रकाश मे आ रहे हैं! ऐसा ही एक मामला मालाड़ की रहने वाली अस्ट्रोलोजर के साथ पेश आई है!
सोशल मीडिया पर अस्ट्रोलोजर के रूप मे प्रख्यात मालाड़ की अमिता लोहिया के पास अपनी मजबूरी बताकर नौकरी के तहत ठगी करने का मामला प्रकाश मे आ रहा है!
मालाड़ के बांगूर नगर पुलिस थाने के अंतर्गत ताजा मांमले मे एक लड़के ने टिकटाक और इंस्टाग्रैम पर अकाउंट बनाकर लोगों से दोस्ती की, और काम के बहाने मालकीन को ही 5 लाख रुपए का चूना लगा दिया! शिकायतकर्ता श्रीमती अमिता लोहिया ने मुंबई साईबर क्राईम ब्रांच मे इसकी शिकायत की है!
अमिता लोहिया का बयान
https://youtu.be/6erAmzrTMzM
लोहिया ने बताया कि, कुछ दिनों पहले टिकटोक और इंस्ट्राग्राम पर हमे रिषि ग्रोवर मिला था, जो पास ही लोखंड़वाला कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है! वो खुद को डिजीटल मार्केटिंग का जानकार बताकर मुझसे नौकरी की मांग कर रहा था, और हमें भी अपने कारोबार मे डिजीटल मार्केटिंग एजंट की जरूरत थी! जिसके जरीए हमारा कारोबार सही तरीके से बढ़ाया जा सके! पर सिर्फ सोशल मीडिया की पहचान पर भरोसा करना मेरे लिए धोका साबित हुआ है! हमारी सारी जानकारी उसके पास होने से वह हमारे कई पेसेन्ट से जबरन पैसों की मांग करने लगा और कईयों से पेमेंट भी उठा लिए साथ ही हमारे बैंक उकाऊंट से भी काफी चिजे खरीदी गई जिसकी हमें कोई जानकारी नही थी! जब हमे पता चला तो उसका मेहनताना देते हुए हमने तो उसे नौकरी से निकाल दिया, और अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए लोगों को जानकारी देने पर कई और महिलाओं के साथ भी रिषि ग्रोवर द्वारा फंसाने और धमकी देने के मामले सामने आने लगे हैं! लोहिया ने आगे बताया कि, रिषि ने उन्हें कुल 5 लाख रुपए का चूना लगाया है! जिसकी शिकायत पर साईबर क्राईम के साथ बांगूर नगर पुलिस जांच कर रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
This is good and i m glad to be part.