कांदिवली आर.दक्षिण विभाग कार्यालय के इमारत व कारखाना विभाग में 4 अधिकारियों की जगह खाली

मनपा आर.दक्षिण विभाग के 4 महत्वपूर्ण पदों को रिक्त रखा जाना और इलाकों में अनधिकृत बांधकाम का जोरों-शोरों से होना यहां सवाल खड़े कर रहे हैं.. (Mumbai Bmc R. South)

इस्माइल शेख
मुंबई-
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) कांदिवली आर.दक्षिण विभाग कार्यालय (Kandivali R. south ward office) के इमारत व कारखाना विभाग ( Building And Factory Dipartment) में कार्यरत 4 अधिकारियों (Officer’s) के पद पीछले कई महिनों से खाली पड़े हैं। इन पदों पर अबतक किसी भी अधिकारी की नियुक्ति (Appointment) नहीं होने के कारण इलाके में काफी अनधिकृत बांधकाम (illegal Constructions) जोरों शोरों से होने लगे हैं। इस पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका आयुक्त (BMC Commissioner) एवं प्रशासक इक्बालसिंग चहल (Iqbal singh chahal) का ध्यान आकर्षित कर रिक्त पदों पर अधिकारी तय करने की कांदिवली (Kandivali) के लोगों द्वारा मांग की जा रही है।

आप को बता दें, कि मुंबई महानगर पालिका के आर.दक्षिण विभाग कार्यालय में दुसरे महले पर यहां इमारत व कारखाना विभाग मौजूद है। लेकिन यहां पिछले 3 – 4 महिनों से इमारत व कारखाना विभाग के कार्यकारी अभियंता (Executive Engineer), सहायक अभियंता (Assistant Engineer), दुय्यम अभियंता (Second Engineer) जैसे महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हैं। इन रिक्त पदों पर परिरक्षण विभाग (Preservation Department) के सहायक अभियंता (Assistant Engineer) को अतिरिक्त कार्यभार (Extra Charge) देकर आर.दक्षिण (R.South) विभाग अपने दिन ढ़केल रही है। इस गंभीर मुद्दे पर वॉर्ड के सहायक आयुक्त (Ward Officer) चुप क्यों हैं? पिछले तीन महिनों से अब तक रिक्त पदों को क्यों नहीं भरा जा रहा? इसके पीछे क्या छिपाया जा रहा है? ऐसे अनगिनत सवाल फाईट फोर राईट फाऊंडेशन (Fight For Right Foundation) के अध्यक्ष विनोद घोलप द्वारा उठाए जा रहे हैं।

Advertisements

मिली जानकारी के मुताबिक इमारत व कारखाना विभाग (Building And Factory Dipartment) के सहायक अभियंता संगिता भोजणे जी का मई के महीने में रिटायरमेंट हो गया। इनकी जगह पिछले 3 महिनों से खाली रखा गया है, इसका चार्ज दुय्यम अभियंता आनंद नेरूळकर को दिया गया है। ऐसे ही सहायक अभियंता प्रसाद भगत का 30 जून को रिटायरमेंट हो गया। इनकी जगह भी खाली रखी गई है और अतिरिक्त कार्यभार परिरक्षण विभाग के सहायक अभियंता हर्षल जाधव को दिया गया है। इतना ही नहीं सहायक अभियंता मनोज कराटे की गार्डन विभाग में बदली हो गई है। यहां सालभर से अधिक का समय हो गया है, जब कि इनके पद का अधिभार श्रीकांत सोंडये को सौंपा गया था। लेकिन इस वक्त श्रीकांत की भी बदली यानी तबादला हो चूका है और कराटे की जगह भी यहां खाली पड़ी है।

महत्वपूर्ण.. MCGM

इस बीच आप को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बता दें, कि सभी सहायक अभियंता, दुय्यम अभियंता और कनिष्ठ अभियंता इनपर नियंत्रण रखने वाले कार्यकारी अभियंता (पदनिर्देशक अधिकारी)(Designating Officer) रोहित त्रीवेदी की पिछले दिनों ही प्रर्जन्य जलवाहिनी विभाग (Department of Waterways) में तबादला हो गया। इस कारण इमारत व कारखाना विभाग में पदनिर्देशक अधिकारी पद भी रिक्त पड़ा हुआ है। कुल मिलाकर यहां कांदिवली में मनपा आर.दक्षिण विभाग के भीतर अधिकारियों के रिक्त पदों के कारण अनधिकृत बांधकाम करने वाले भूमाफिया, जमीनी घोटालेबाज़ों, ठेकेदारों की चांदी हो रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading