Mumbai क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के पुलिस अधिकारियों ने एक शातिर 23 वर्षीय मोबाइल चोर को 3 स्कूटर और चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार। इसपर विभिन्न पुलिस थानों पहले से अपराधिक मामले हैं दर्ज। (Mumbai Crime Branch unit 11)
इस्माइल शेख
मुंबई– कांदिवली के मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने मोबाइल चोरी के कई मामलों में 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। कांदिवली निवासी आरोपी सोहिल शकील कुरैशी को सोमवार को कांदिवली के संजय नगर इलाके से पकड़ा गया, जब वह अपने पिता से मिलने आया था।
2.85 लाख का सामान जप्त
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन स्कूटर और दो चोरी के मोबाइल फोन कुल 2.85 लाख रुपये का सामान बरामद किए है। पुलिस ने बताया, कि उसके पास से बरामद स्कूटी का इस्तेमाल अपराधिक वारदात को अंजाम देने में किया गया है।
विभिन्न पुलिस थानों में अपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार कुरैशी कांदिवली और चारकोप पुलिस थानों में दर्ज पांच मोबाइल चोरी के मामलों में वांछित था, जबकि मालाड़ के बांगुर नगर पुलिस ने उसे 2019 में एक मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। फिलहाल मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को चारकोप पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले की और अधिक जांच अब चारकोप पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.