Mumbai: जियो दे रहा है दो दिनों की मुफ्त सेवाएं

Jio Relince ने Mumbai Users के लिए दो दिनों का अतिरिक्त मुफ्त सेवाए (Extra Free Service) प्रदान करने का ऐलान किया है! कारण जानकर आप हैरान हो जाएंगे.. (Jio 2 Day Extra Free Service)

डिजीटल डेस्क इंडियन फास्ट्रैक
मुंबई-
देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में एक घोषणा का ऐलान किया है। इसमें कुछ खास उपभोक्ताओं (Users) को पूरे दो दिनों के लिए अपनी कंपनी की हर सेवाए मुफ्त में दे रहा हैं। मुंबई के ये जिओ उपभोक्ता (Mumbai Jio Users) कौन होंगे और इस जबरदस्त ऐलान के पीछे कारण क्या है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं..

Jio क्यों दे रहा है फ्री सर्विस

आपको जानकारी देते हुए बता दें, कि पिछले दिनों, मुंबई शहर (Mumbai City) के कई जियो उपभोक्ताओं (Jio Users) को एक सामान्य समस्या (Problem) का सामना करना पड़ा है। दरअसल, हाल ही में पूरे शहर भर में जियो नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) हो गया था जिसकी वजह से करीब आठ घंटों तक मुंबई के जियो उपभोक्ता (Mumbai Jio Users) काफी परेशान रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने यह ऐलान किया है, कि “नेटवर्क डाउन (Network Down) होने की वजह से जिओ उपभोक्ताओं (Jio Users) ने जो परेशानियों का सामना किया, उसकी भरपाई के तौर पर उन्हें दो दिनों की अतिरिक्त फ्री सेवाएं (Extra Free Service) दे रहा है।”

Advertisements

कैसे उठाऐंगे सर्विस का फायदा

अगर आप सोच रहे हैं कि इस सर्विस का फायदा (Service Benefit) कौन और कैसे उठा सकता है। अथवा इस सर्विस के लाभ को पाने के लिए क्या करना होगा, तो हम आपको बता दें, कि ये फ्री सर्विस (Free Service) केवल मुंबई के उपभोक्ताओं (Mumbai Users) के लिए है, क्योंकि उन्होंने नेटवर्क डाउन की समस्या (Network Down Problem) झेली थी। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया, कि जिन उपभोक्ताओं (Users) को यह सुविधा दी जा रही है, उनके मौजूदा रिचार्ज पैक (Recharge Pack) में ही इन फ्री सेवाओं (Free Service) को जोड़ दिया जाएगा। यानी, आपके मौजूदा पैक की वैलिडिटी दो दिन से बढ़ाकर दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें, कि ऐसा पहले भी साल 2021 में हो चुका है। कुछ यूजर्स को इसी तरह की कोई समस्या के चलते दो दिन की मुफ्त सेवाएं (Free Service) दी गई थीं।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading