संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – बोरीवली जीआरपी ने एक ऐसे फटकामार को पकड़ा है, जो गोरेगाँव और राम मंदिर रेलवे स्टेशन के बीच, सिग्नल पोल पर हाथ मे लोहे का रॉड लेकर बैठा रहता था, और जो भी यात्री हाथ मे किमती सामान लेकर दरवाजे पर खड़ा दिखता, उसको रॉड़ से फटका मारता था, लोकल ट्रेनों के दरवाजे पर खड़े व्यक्ति के हाथ से किमती सामन छिनने की जद्दोजहद मे अब तक उसने कईयों को घायल कर दिया था!
बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पाटिल ने बताया कि 21 वर्षीय शिकायतकर्ता शक्ति मोहन पिल्ला, मालाड रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अंधेरी जा रहा था, गोरेगाँव क्रॉस होने के बाद देखा कि,आरोपी सिगनल पोल पर चढ़कर खड़ा था, और जैसे ही पीड़ित की ट्रेन पोल के पास पहुँची आरोपी ने पीड़ित पर रॉड़ से फटका मारकर दिया जिसके कारण शक्ति मोहन चलती ट्रेन से नीचे गिर गया, नीचे गिरने के बाद भी आरोपी उसपर पत्थर से हमला कर उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया! फरियादी के बताये अनुसार 16 हजार का किमती मोबाइल आरोपी लेकर फरार हो गया था!
बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक
संजय पाटिल ने बताया की पुलिस की कड़ी जांच मे 20 वर्षीय आरोपी दिपक किशन भोड़कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से काफी सारे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.