इस्माइल शेख
मुंबई- मालाड़ पूर्व की दिंडोशी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को 7 चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरोह मुंबई और आसपास के इलाकों से महंगी बाइक चोरी करता था। चौंकाने वाली बात ये है कि इन चोरों ने यूट्यूब (YouTube) के ज़रिए बाइक चोरी करने का प्रशिक्षण लिया, इसकी जानकारी आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद दिंडोशी पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आई है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने स्प्लेंडर, यूनिकॉर्न और एक्टिवा जैसे मार्केट में ज्यादा चलने वाले बाइक ही चुराया करते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिंडोशी पुलिस थाने के एपीआई चंद्रकांत घर्गे ने बताया कि, सर्च टीम को सूचना मिली थी कि चोरों का एक गिरोह वाहनों की चोरी कर रहा है। तीन बाइक चोरों को पहले कुरार पुलिस थाने से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि उनके पास चोरी के बाइक हैं। चोरों के एक अन्य साथी को बाद में नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया।
YouTube से चोरी का प्रशिक्षण
दिंडोशी पुलिस की जांच में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने यूट्यूब (YouTube) से गाडी चोरी करना सीख लिया था। इस गिरोह के चोरों ने डीएन नगर पुलिस थाना, गोवंडी पुलिस थाना, सांताक्रूज, जुई नगर और कांदिवली पुलिस थाने अंतर्गत सात वाहन चुरा लिए है।
चोरी का कारण?
पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर सात वाहन जब्त किए हैं। यह गैंग लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए अपने इस्तेमाल के लिए वाहनों की चोरी करता था। दिंडोशी पुलिस थाने के एपीआई चंद्रकांत घर्गे के अनुसार पकड़ा गया यह गिरोह गाडी का इस्तेमाल वहां तक करता था जहां तक उसमें पेट्रोल होता था और बंद पडने पर बाइक वहीं छोड़ दिया करते।
मामले में गिरफ्तार आरोपीयों के नाम संदीप गायकवाड, गणेश चव्हाण उर्फ (बूबा), योगेश सकरे और महेश स्वामी बताए जा रहे हैं! सभी आरोपी 20 से 25 साल की उम्र के हैं, 10वीं तक पढ़े हैं, कोई काम नहीं कर रहे हैं, दिंडोशी पुलिस थाने के एपीआई चंद्रकांत घार्गे ने बताया की सभी शराब के आदि हैं गिरफ्तारी के वक्त भी सभी आरोपी शराब के नशे में थे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.